अब आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जानिए इस सीरीज से जुड़ा सब कुछ

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हुआ. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

वेस्टइंडीज और भारत के बीच पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले के साथ ही टीम इंडिया का वेस्टइंडीज दौरा समाप्त हुआ. वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया ने दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली थी. जहां टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया ने 1-0 से जीत दर्ज की तो वनडे सीरीज मेहमान टीम ने 3-0 से अपने नाम की. लेकिन टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में उसे 3-2 से हार का सामना करना पड़ा.वेस्टइंडीज सीरीज के बाद टीम इंडिया का अगला पड़ाव अब आयरलैंड होगा, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेली जाएगी.

इस सीरीज के लिए जसप्रीत बुमराह की अगुवाई में 15 सदस्यीय भारतीय दल का चुनाव किया गया है, जिसमें अधिकतर खुवा खिलाड़ी हैं, जिन्होंने हाल ही में समाप्त हुई टी20 लीग आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. भले ही टीम इंडिया के लिए यह सीरीज आसान प्रतित होती है, लेकिन उसके सामने काफी मुश्किलें होंगी, क्योंकि टीम के साथ राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण भी नहीं होंगे.

भारतीय टीम के व्यस्त शेड्यूल को देखते हुए राहुल द्रविड़ और उनकी कोचिंग टीम को आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दौरान आराम दिया गया है. ऐसे में माना जा रहा था कि लक्ष्मण कोचिंग स्टाफ की जिम्मेदारी संभालेंगे. लेकिन, बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख को इस दौरे का हिस्सा नहीं बनाया. इसके बजाय, सितांशु कोटक और साईराज बहुतुले जैसे कुछ अन्य कोच सहयोगी स्टाफ को आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया के साथ भेजने का फैसला लिया गया है.

सितंबर 2022 से चोट के चलते मैदान से दूर रहे जसप्रीत बुमराह इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं, ऐसे में टीम इंडिया के नजरिए से यह सीरीज अहम साबित होने वाली है. आयरलैंड सीरीज से टीम मैनेजमेंट को यह पता चल पाएगा कि बुमराह पनी पीठ की सर्जरी के बाद से कितने फिट हो चुके हैं.

Advertisement

आयरलैंड दौरे के लिए टीम दो हिस्सों में जाएगी. बुमराह और बाकी के खिलाड़ी, जो वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, वो मंगलवार को उड़ान भरेंगे, जबकि बाकी के खिलाड़ी जो वेस्टइंडीज दौरे पर हैं, सीधे यूएसए से आयरलैंड जाएंगे.

ऐसा है पूरा शेड्यूल

बताते चलें कि तीन मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अगस्त को होगी. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 अगस्त और आखिरी मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा.

Advertisement

भारत का आयरलैंड दौरा- शेड्यूल, भारतीय समयानुसार
आयरलैंड बनाम भारत, 18 अगस्त, शुक्रवार, भारतीय समयानुसार  7:30 PM
आयरलैंड बनाम भारत,  20 अगस्त, रविवार,भारतीय समयानुसार   7:30 PM
आयरलैंड बनाम भारत, 23 अगस्त, बुधवार, भारतीय समयानुसार   7:30 PM

आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, अवेश खान

Advertisement

आयरलैंड टीम:
एंड्रयू बालबर्नी, रॉस अडायर, हैरी टेक्टर, पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), गैरेथ डेलानी, कर्टिस कैंपर, जॉर्ज डॉकरेल, फिओन हैंड, लोर्कन टकर (विकेटकीपर), मार्क अडायर, जोशुआ लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, थियो वैन वोर्कोम, बेंजामिन व्हाइट, क्रेग यंग

यह भी पढ़ें: Asia Cup 2023: जानिए कब और कहां होंगे मुकाबले, क्या है टाइमिंग, टूर्नामेंट से जुड़ा सब कुछ

यह भी पढ़ें: IND vs WI T20I series: वेस्टइंडीज ने भारत को टी20 सीरीज में हराकर रचा इतिहास, पहली बार हुआ ऐसा