IND vs SA ODI Series: कल से शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज, जानें मैच की फुल डिटेल्स

इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व केएल राहुल (K.L Rahul) करेंगे. वहीं दक्षिण अफ्रीका में एडन मार्करम (Aiden Markram) टीम की अगुवाई करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कल से शुरू होगी भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज

India vs South Africa ODI Series 2023 : टीम इंडिया (Team India) अपनी अगली ODI सीरीज खेलने के लिए तैयार है. टी-20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ होने के बाद अब भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच रविवार यानि कल से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम का नेतृत्व केएल राहुल (K.L Rahul) करेंगे वहीं दक्षिण अफ्रीका में एडन मार्करम (Aiden Markram) टीम की अगुवाई करेंगे. आइए जानते हैं दोनो टीमों के स्क्वॉड, मैच टाइमिंग के बारे में :

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला वनडे कहां?

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच शुरू होने जा रही ODI सीरीज का पहला वनडे मैच 17 दिसंबर को जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. वनडे सीरीज का पहला मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं दूसरा और तीसरा मैच शाम 4:30 बजे से शुरू होगा. दूसरा वनडे मैच 19 दिसंबर को गकेबेरहा में खेला जाएगा और तीसरा और अंतिम वनडे मैच 21 दिसंबर को पार्ल में खेला जाएगा.

Advertisement

Agar chunauti mushkil na ho, toh maza kaha? 🔥

Skipper @klrahul and #TeamIndia are all set to take on South Africa on their turf in the 50-over format as well 👊

Tune-in to the 1st #SAvIND ODI
SUN, 17 Dec, 12:30 PM onwards | Star Sports Network#Cricket pic.twitter.com/d39qRxDVIS

Advertisement

— Star Sports (@StarSportsIndia) December 15, 2023 p>

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड - ऋतुराज गायकवाड़ ,साईं सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल ( कप्तान और विकेटकीपर) ,संजू सैमसन ( विकेटकीपर ), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और आकाशदीप.

Advertisement

वनडे सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका स्क्वॉड - एडन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, नांद्रे बर्गर, टोनी डी ज़ोरज़ी, रीज़ा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, मिहलाली मपोंगवाना, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, एंडीले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, रासी वैन डेर डुसेन, काइल वेरिने और लिजाद विलियम्स.

कहां और कब देख सकेंगे लाइव?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के सभी मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर लाइव देख सकेंगे. वहीं आप अपने मोबाइल पर फ्री में disney+ हॉटस्टार पर सभी मैच लाइव देख सकेंगे.

ये भी पढ़े : IPL 2024 Auction : 333 खिलाड़ियों को किया गया है शॉर्टलिस्ट, लेकिन खरीद पाएंगे सिर्फ 77 प्लेयर्स