IND Vs PAK Champions Trophy 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (IND Vs PAK Champions Trophy 2025) में रविवार, 23 फरवरी को मैच है. यह मुकाबला दोपहर 2:30 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शुरू होगा. हालांकि इस मैच में भारतीय टीम की जीत के लिए महाकाल मंदिर में विशेष पूजा की गई.
महाकाल में टीम इंडिया की जीत की प्रार्थना
23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर मुकाबला है. हालांकि मैच से पहले मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में शनिवार रात विशेष पूजा की गई. पूजा के दौरान पुजारियों ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें गर्भ गृह में बाबा महाकाल के चरणों में रखकर भारत की जीत की कामना की.
आज पाकिस्तान से भिड़ेगी टीम इंडिया
बता दें कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी को हुई. टूर्नामेंट का पहला मैच मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया. वहीं आज यानी रविवार को भारत-पाकिस्तान के बीच मैच है, जिसको लेकर देश भर के क्रिकेट प्रेमियों में काफी उल्लास है. हालांकि इस महा मुकाबले से पहले शनिवार रात महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में भारत की शानदार जीत के लिए विशेष पूजा की गई. इस मौके पर भारतीय खिलाड़ियों की फोटो बाबा महाकाल के चरणों में रखा गया और पुजारियों ने मंत्रोच्चार कर जीत की कामना की.
सिद्धिविनायक मंदिर में हुई विशेष पूजा
दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच का इंतजार दुनिया भर में रहता है. इसलिए भारतीय टीम की जीत की कामना के लिए श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की गई. इस दौरान मंदिर में टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीरें स्थापित कर मंत्रोच्चार के साथ पूजा संपन्न हुई.
मंदिर के पुजारियों ने बताया कि भारतीय टीम की विजय की कामना के लिए यहां बाबा महाकाल का पंचामृत और रुद्र अभिषेक किया, ताकि भारतीय टीम बड़े अंतर से जीत सके और मैच में शानदार प्रदर्शन कर सके.