IND vs NZ 3rd ODI: विराट कोहली और कुलदीप यादव पहुंचे उज्जैन, नंदी हॉल में बैठकर किया शिव जाप, बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद

Virat Kohli & Kuldeep Yadav in Ujjain: शनिवार तड़के चार बजे विराट कोहली और कुलदीप यादव महाकाल मंदिर पहुंचे. दोनों ने भस्म आरती में शामिल हुए. इसके बाद नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठकर शिव जाप किया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Virat Kohli & Kuldeep Yadav arrive in Baba Mahakal: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरा वनडे मैच रविवार, 18 जनवरी 2026 को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके लिए शुक्रवार को विराट कोहली समेत अन्य खिलाड़ी इंदौर पहुंचे. हालांकि मैच से पहले  शनिवार को क्रिकेटर विराट कोहली और कुलदीप यादव मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर पहुंचे और महाकाल का आशीर्वाद लिया.

विराट कोहली और कुलदीप यादव ने बाबा महाकाल से लिया आशीर्वाद

दरअसल, मैच से पहले बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने शनिवार तड़के चार बजे विराट कोहली और कुलदीप यादव महाकाल मंदिर पहुंचे. दोनों ने भस्म आरती में शामिल हुए. इसके बाद नंदी हॉल में करीब दो घंटे तक बैठकर शिव जाप किया और बाबा महाकाल से टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना की. आरती के बाद उन्होंने गर्भगृह की देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन किए और नंदी पर जल अर्पित किया.

बता दें कि विराट कोहली अपनी पत्नी व अभिनेत्री अनुष्का के साथ पहले भी बाबा की भस्म आरती में शामिल हो चुके हैं.  

बाबा के दरबार में शांति 

बाबा की पूजा अर्चना बाद क्रिकेटर यादव ने कहा कि बाबा के दर्शन कर बहुत अच्छा लगा. पूरी टीम बाबा का आशीर्वाद लेने आई थी. यहां पर हमेशा बहुत शांति मिलती है. मंदिर की व्यवस्थाएं भी बहुत अच्छी है. बाबा बुलाएंगे तो फिर आऊंगा... दर्शन के बाद मंदिर प्रशासक प्रथम कौशिक ने विराट कोहली और सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने कुलदीप यादव का अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मान किया. साथ ही  लड्डू प्रसाद भेंट की.

Advertisement

बता दे कि शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर और शीतांशु कोटक और के एल राहुल भी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने उज्जैन पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें: IND vs NZ 3rd ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला, इंदौर में उत्साह, 1500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात; ड्रोन से रखी जाएगी नजर

Advertisement
Topics mentioned in this article