India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ के रायपुर में खेला जा रहा है. यह मैच शाम 7:00 बजे से शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Cricket Stadium Raipur) में शुरू हुआ. न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. दरअसल, भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया था.
इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय टीम पर टिकी हुई है, क्योंकि भारत ने नागपुर में खेले गए पहले मैच में न्यूजीलैंड को धोया था. इस मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हराया था.
भारत और न्यूजीलैंड टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), इशान किशन, हार्दिक पंड्या, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन: : मिचेल सैंटनर (कप्तान), टिम साइफर्ट, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), रचिन रविंद्र, डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन,ईश सोढ़ी, जेकब डफी, जैक फॉक्स मैट हैनरी
IND vs NZ 2nd T20I Live: न्यूजीलैंड का पांचवा विकेट गिरा, अर्धशतक से चूके रचिन रवींद्र
129 पर न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा... इसके साथ ही रचिन रवींद्र अर्धशतक से चूक गए. कुलदीप यादव ने अर्शदीप सिंह के हाथों रचिन रवींद्र को पवेलियन भेजा. वो 26 गेंदों में 44 रन बनाकर आउट हो गए.
IND vs NZ Live: न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, डैरिल मिशेल पवेलियन लौटे
भारत टीम को चौथी सफलता मिली है. न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिर गया है. दरअसल, सूर्यकुमार यादव के लिए शिवम दुबे को गेंद सौंपने का प्रयोग कारगर साबित हुआ. दुबे ने ट्रामलाइन के आसपास ऑफ-कटर गेंद डाली, जिसे डैरिल मिशेल ने लॉन्ग-ऑन पर खड़े फील्डर के हाथों में दे दिया.
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत ने रिव्यू गंवाया!
ओवर की पांचवीं गेंद पर वरुण चक्रवर्ती ने गुगली फेंकी और डैरिल मिशेल स्वीप शॉट खेलने में नाकाम रहे. भारत ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर संतुष्ट नहीं हुए. मेजबान टीम ने रिव्यू की अपील की, लेकिन बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर लगी थी, इसलिए भारत ने रिव्यू गंवा दिया.
न्यूजीलैंड 120-3 (11)
न्यूजीलैंड 121-3 (11.1)
IND vs NZ 2nd T20I Live: कुलदीप यादव की जाल में फंसे ग्लेन फिलिप्स
भारतीय टीम को तीसरी सफलता कुलदीप यादव ने दिलाई है. कुलदीप यादव की जाल में ग्लेन फिलिप्स फंस गए... उनका शानदार कैच हार्दिक पंड्या ने पकड़ा है.
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates: भारत बनाम न्यूजीलैंड, अभिषेक का महंगा ओवर!
अभिषेक शर्मा को गेंदबाजी सौंपी गई. उन्होंने शुरुआती चार गेंदों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए चार रन दिए. हालांकि अगली दो गेंदों पर स्पिनर ने डैरिल मिशेल को हाफ-वॉली गेंदें फेंकीं, जिन पर मिशेल ने दो चौके जड़े.
न्यूजीलैंड 111-3 (10)
IND vs NZ 2nd T20I Live: न्यूजीलैंड टीम की तूफानी पारी, 100 का आंकड़ा पार
न्यूजीलैंड की टीम ने तूफानी शुरूआत की है. वो 10वें ओवर से पहले ही 100 का आंकड़ा पार किया.
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका, फिलिप्स पवेलियन लौटे
कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया. फिलिप्स ने स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन बल्ले का किनारा लगा और गेंद बैकवर्ड पॉइंट की तरफ चली गई. भारत के लिए यह बेहद जरूरी विकेट है, क्योंकि तीसरे विकेट की साझेदारी ने भारतीय टीम को काफी दबाव में डाल दिया था. फिलिप्स और रचिन रविंद्र ने 27 गेंदों में 55 रन जड़े हैं.
ग्लेन फिलिप्स कैच हार्दिक पांड्या बोल्ड कुलदीप यादव 19(13)
न्यूजीलैंड 98-3 (8.5)
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates: न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा
भारत टीम को फिर बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिर गया है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव: रचिन रविंद्र ने जड़ा छक्का
वरुण चक्रवर्ती की शानदार लेंथ की गेंद पर रचिन रविंद्र ने छक्का लगाया. गेंद डीप काउ कॉर्नर के ऊपर से छक्का बनकर गई. रविंद्र की बल्लेबाजी बेहतरीन है. उन्होंने 15 गेंदों में 27 रन बना लिए हैं.
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके 1-1 विकेट, यहां देखिए वीडियो
हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके 1-1 विकेट. न्यूजीलैंड के दौ बल्लेबाज पवेलियन पर लौटे
Harshit Rana 🤝 Varun Chakaravarthy 🔥
— BCCI (@BCCI) January 23, 2026
🎥 Both strike in their first over as #TeamIndia get the wickets of both #NZ openers 👏
Updates ▶️ https://t.co/8G8p1tq1RC#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/eOFfUuFkar
IND vs NZ Live: 6 ओवर में न्यूजीलैंड 64 रन पर
पावरप्ले में दो विकेट गिरने के बावजूद न्यूजीलैंड ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. 6 ओवर में न्यूजीलैंड 64 रन बनाए. भारत की तरफ से हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने क्रमशः 1-1 सफलता प्राप्त की है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: 24 रन बनाकर पवेलियन पर लौटे साइफर्ट
भारत को दूसरी सफलता मिली है. ये सफलता टिम साइफर्ट के रूप में हाथ लगी है. पारी का आगाज करते हुए साइफर्ट चक्रवर्ती का शिकार बने हैं. उन्होंने 13 गेंदों में 24 रन बनाए. इनका शानदार कैच इशान किशन ने पकड़ा है. न्यूजीलैंड टीम का स्कोर 6 ओवरों में 62/2 रन है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिरा, रुण चक्रवर्ती की गेंद पर साइफर्ट आउट
न्यूजीलैंड का दूसरा विकेट गिर गया. कॉनवे के बाद टिम सीफर्ट आउट हुए...वो वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बल्ले का किनारा लगकर गेंद हवा में उछल गई. ईशान किशन ने गेंद को बखूबी पकड़ा और मिड-ऑन के बाहर कैच लपक लिया.
कॉनवे के बाद साइफर्ट भी आउट, भारत को मिली दूसरी सफलता
भारत को मिली दूसरी सफलता मिली है. डेवोन कॉनवे के बाद टिम साइफर्ट भी पवेलियन पर लौटे
IND vs NZ 2nd T20I Live: डेवोन कॉनवे आउट
न्यूजीलैंड की शानदार शुरुआत के बीच हर्षित राणा ने भारत को एक महत्वपूर्ण सफलता दिलाई. उन्होंने धीमी गेंद से डेवोन कॉनवे को चकमा दिया और बल्लेबाज ने गेंद को हवा में उछालकर मिड-ऑफ पर खड़े हार्दिक पांड्या को कैच दे दिया.
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, डेवोन कॉनवे हुए आउट
न्यूजीलैंड का पहला विकेट गिरा, डेवोन कॉनवे हुए आउट
भारतीय टीम को बड़ी सफलता, न्यूजीलैंड का एक विकेट गिरा
भारतीय टीम को बड़ी सफलता, न्यूजीलैंड का एक विकेट गिरा
न्यूजीलैंड टीम ने तीन ओवर में बनाए 43 रन
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड की पारी का आगाज अच्छा हुआ है. न्यूजीलैंड टीम ने तीन ओवर में 43 रन बनाए हैं.
IND vs NZ 2nd T20I Live: डेवोन कॉनवे ने पहले ही ओवर में ठोके 18 रन
रायपुर में न्यूजीलैंड की पारी का आगाज अच्छा हुआ है. न्यूजीलैंड टीम ने पहले ही ओवर में 18 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे ने छह गेंदों में 18 रन ठोके हैं.
साइफर्ट और कॉनवे कर रहे हैं न्यूजीलैंड की पारी का आगाज
न्यूजीलैंड की तरफ से टिम साइफर्ट और डेवोन कॉनवे पारी का आगाज कर रहे हैं. भारतीय टीम की तरफ से पारी का पहला ओवर अर्शदीप सिंह ने डाला.
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत ने जीता टॉस, पहले फील्डिंग करने का लिया फैसला
भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है.
India and New Zealand Weather Report: भारत और न्यूजीलैंड मुकाबला, मैच के दौरान कैसा रहेगा रायपुर में मौसम का मिजाज?
रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड मैच के दौरान तापमान लगभग 21 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा. बारिश की बिल्कुल संभावना नहीं है... मैच के दौरान आर्द्रता की संभावना 56% की करीब रहने की जताई जा रही है.
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates: यहां देखिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच....
यहां देखिए भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच... NDTV रिपोर्टर निलेश त्रिपाठी के साथ...
India vs New Zealand 2nd T20I Live Updates: सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी, चेकिंग के बाद लोगों को मिल रही स्टेडियम में एंट्री
भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मैच से पहले रायपुर में जबरदस्त उत्साह है. बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन स्टेडियम पहुंच रहे हैं. हालांकि सुरक्षा व्यवस्था भी तगड़ी है. चेकिंग के बाद लोगों को स्टेडियम में एंट्री मिल रही है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: रायपुर में भारत और न्यूजीलैंड मुकाबला, कोहली-रोहित शर्मा को मिस कर रहे फैन्स
भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच को लेकर रायपुर में जबरदस्त उत्साह है. हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा को फैंस काफी मिस रहे हैं. दरअसल, रायपुर में फैन्स विराट कोहली और राहुल शर्मा के पोस्टर लिए हुए स्टेडियम के बाहर दिखे. इस पोस्टर पर Miss You RO-KO लिखा...

IND vs NZ 2nd T20I Live: क्रिकेट के खुमार में डूबा रायपुर, टीम इंडिया की टी-शर्ट में फैन, क्रिकेट लवर में उत्साह
भारत और न्यूजीलैंड T20 मैच को लेकर रायपुर में जबरदस्त उत्साह है. बड़ी संख्या में क्रिकेट फैन पहले ही यहां आ चुके हैं. शहर में हर जगह क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ देखी जा सकती है. वहीं फैन्स टीम इंडिया की टी-शर्ट, कैप खरीद रहे हैं. माहौल पूरी तरह से क्रिकेट के खुमार में डूबा हुआ है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड लाइव, क्या कुलदीप अक्षर की जगह लेंगे?
बुधवार को डैरिल मिशेल के शॉट को रोकने की कोशिश में अक्षर पटेल की तर्जनी उंगली में चोट लग गई. चोट इतनी गंभीर थी कि ऑलराउंडर को खून बहती उंगली के साथ तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया. अगर वो आज रात के मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं, तो क्या उनकी जगह कुलदीप यादव खेलेंगे?
IND vs NZ 2nd T20I Live: पहले टी20 में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से रौंदा था
बुधवार को खेले गए पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रनों से हरा दिया था. अभिषेक की 35 गेंदों पर खेली गई तूफानी 84 रनों की पारी की बदौलत मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 238 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. अभिषेक के अलावा रिंकू सिंह (20 गेंदों पर 44 रन नाबाद), सूर्यकुमार यादव (22 गेंदों पर 32 रन) और हार्दिक पांड्या (16 गेंदों पर 25 रन) ने भी योगदान दिया.
न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी ने 27 रन देकर 2 विकेट लेकर सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड 190 रनों पर 7 विकेट पर सिमट गई. वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट लिए.
IND vs NZ: शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 4 बजे से एंट्री
छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ ने भारत vs न्यूजीलैंड से पहले कुछ बदलाव भी किए हैं. फर्स्ट इनिंग के बाद कोई एंट्री नहीं होगी. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. हालांकि इस मैच के लिए एंट्री शाम 4 बजे से खुल जाएगी. सीटें पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर दी जाएंगी और बिना फिजिकल टिकट प्रवेश संभव नहीं होगा.
IND vs NZ 2nd T20I Live: भारत vs न्यूजीलैंड, ट्रैफिक रूट जारी, इन वाहनों का प्रवेश बंद
दूसरे शहरों से भारत-न्यूजीलैंड टी20 मैच देखने आने वाले दर्शकों के लिए ट्रैफिक रूट जारी किया गया है, ताकि भीड़ में फंसने से बचा जा सके. नया रायपुर इलाके में आज रात 1 बजे तक मध्यम और भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा.
IND vs NZ 2nd T20I Live: रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी संख्या में पहुंच रहे दर्शक
रायपुर के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बड़ी संख्या में दर्शकों के पहुंचने की संभावना है. शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम 55000 सीटिंग कैपेसिटी का स्टेडियम है. बता दें कि 22 जनवरी की दोपहर ही दोनों टीमें रायपुर पहुंच चुकी है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड, भारतीय खिलाड़ियों ने उठाया बारनवापारा अभ्यारण्य में सफारी का लुत्फ
रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टी- 20 मुकाबला के से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध बारनवापारा वन्यजीव अभ्यारण्य बलौदा बाजार में प्रकृति के अद्भुत नजारों का लुत्फ उठाया.
IND vs NZ 2nd T20I Live: रवि बिश्नोई या हर्षित राणा? भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव
दूसरे मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय है, क्योंकि पहले मुकाबले में अक्षर पटेल चोटिल हो गए थे. ऐसे में उनकी जगह रवि बिश्नोई या हर्षित राणा को मौका मिलने की उम्मीद है.
IND vs NZ 2nd T20I Live:न्यूजीलैंड की टीम में ये खिलाड़ी शामिल
न्यूजीलैंड टीम में मिचेल सेंटनर (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), टिम रॉबिन्सन, रचिन रवींद्र, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, ईश सोढ़ी, डेरिल मिचेल,क्रिस्टियन क्लार्क,जैकब डफी, जेम्स नीशम, मैट हेनरी, माइकल ब्रेसवेल, जैकरी फॉल्क्स, बेवोन जैकब्स शामिल है.
IND vs NZ 2nd T20I Live: रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड, फैंस में मैच को लेकर काफी उत्साह
इस मौच को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फैंस मैच देखने के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं.
IND vs NZ 2nd T20I Live: रायपुर में भारत बनाम न्यूजीलैंड, यहां देखिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन में सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन, अभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं.