IND-M vs WI-M: बिन्नी ने बरपाया कहर, इंडिया मास्टर्स को मिली रोमांचक जीत, वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया

India Masters vs West indies Masters, International Masters League T20 Championship: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का 12वां मुकाबला 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 विकेट से मात दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

International Masters League T20 Championship 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 (International Masters League) का 12वां मुकाबला शनिवार, 8 मार्च को इंडिया मास्टर्स (India Masters) और वेस्टइंडीज मास्टर्स (West indies Masters) के बीच खेला गया. यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम (Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium Raipur) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 विकेट से मात दी.

इंडिया मास्टर्स की रोमांचक जीत

इंडिया मास्टर्स को अपने पिछले मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में टीम ने रोमांचक जीत दर्ज की.

Advertisement

वेस्टइंडीज को 254 रनों का दिया था लक्ष्य

बता दें कि इस मैच में वेस्टइंडीज मास्टर्स के कप्तान ब्रायन लारा (Brian Lara) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए इंडिया मास्टर्स ने 20 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 253 रन बनाए. भारत की ओर से अंबाती रायुडू ने 63 रन, सौरभ तिवारी 60 रन और युवराज सिंह ने 49 रन की शानदार पारियां खेली.

Advertisement

वेस्टइंडीज मास्टर्स टीम को मिली करारी हार 

वहीं रनों का पीछा करने मैदान में उतरी वेस्टइंडीज मास्टर्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाए. वेस्टइंडीज मास्टर्स की तरफ से ड्वेन स्मिथ ने 79 रन, विलियम पर्किन्स ने 52 रन और लेंडल सिमंस ने 38 रन बनाए. इन खिलाड़ियों के अलावा वेस्टइंडीज का ओर से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया, जिसके कारण टीम को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. भारत की ओर से स्टुअर्ट बिन्नी ने 3 विकेट झटके, जबकि पवन नेगी दो विकेट लिए.

Advertisement

ये भी पढ़े: IND vs NZ Final Match: भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबला आज, जानें किसका पलड़ा भारी? यहां जानिए पिच रिपोर्ट और हेड टू हेड आंकड़े

ये भी पढ़े: IML 2025: छत्तीसगढ़ में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी-20 चैंपियनशिप के अंतिम चरण का आगाज, CM साय ने खिलाड़ियों से की मुलाकात