भारत में बहुप्रतीक्षित आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच मैच से होगी. इस विश्व कप में से पहले फैंस को वॉर्म-अप मैच देखने को मिलेंगे. विश्व कप से पहले अभ्यास मैचों का आयोजन 29 सितंबर से होना है. इस अभ्यास मैचों में टीमों को अपनी रणनीतियों को बेहतर बनाने और अपनी तैयारियों को अंतिम रुप देने का मौका मिलेगा. वनडे विश्व कप के अभ्यास मैच तीन स्टेडियम में खेले जाएंगे. वॉर्म-अप मैच गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम और हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
29 सितंबर को तीन मुकाबले होंगे. बांग्लादेश गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में श्रीलंका से खेलेगा. तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका का मुकाबला अफगानिस्तान से होगा. हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में न्यूजीलैंड का मुकाबला पाकिस्तान से होगा.
इसके बाद 30 सितंबर को भारत बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड से भिड़ेगा. जबकि तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला नीदरलैंड से होगा. 2 अक्टूबर को इंग्लैंड गुवाहाटी में बांग्लादेश को चुनौती देगा और तिरुवनंतपुरम में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका एक दूसरे के आमने-सामने होंगे. 3 अक्टूबर को अफगानिस्तान गुवाहाटी में श्रीलंका से खेलेगा और भारत तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड्स से भिड़ेगा. इसी दिन पाकिस्तान हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा.
ऐसा है शेड्यूल
29 सितंबर- श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दक्षिण अफ्रीका बनाम अफगानिस्तान, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड
30 सितंबर - भारत बनाम इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड्स
02 अक्टूबर- न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश
03 अक्बूटर - ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका, भारत बनाम नीदरलैंड्स, पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया
कहां देख पाएंगे लाइव
विश्व कप से सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क होगा जबकि डिजनी- हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग होगी.
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: रामकुमार, माइनेनी ने रजत जीता, बोपन्ना और भोसले से गोल्ड की उम्मीद
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: महिला स्क्वाश टीम ने जीता ब्रॉन्ज, ऐसा रहा सेमीफाइनल में प्रदर्शन