ICC Ranking 2025: क्रिकेट के इन फॉर्मेट्स में भारतीय टीम फिर अव्वल, ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट में बादशाहत बरकरार

ODI Ranking in ICC 2025: ताजा रैंकिंग में बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने क्रिकेट के जनक माने जाने वाले इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है, जबकि वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ते हुए नौवां स्थान हासिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

 ICC Ranking 2025: आईसीसी पुरुष वनडे और टी20 रैंकिंग (T20 Ranking) में भारत (Indian Cricket Team) एक बार फिर अपना नंबर एक स्थान बनाए रखा, जबकि ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने सोमवार को प्रीमियर क्रिकेट बोर्ड (Premier Cricket Board) की ओर से जारी वार्षिक अपडेट के बाद टेस्ट टीम (Test Cricket Team Ranking) रैंकिंग में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखने में कामयाबी हासिल की है. 

ताजा रैंकिंग में मई 2024 से खेले गए सभी मैचों को 100 प्रतिशत और पिछले दो वर्षों के मैचों को 50 प्रतिशत के आधार पर रेट किया गया है. वनडे के वार्षिक अपडेट में, भारत ने अपनी बढ़त 12 से 15 अंकों तक सुधारी है और 124 रेटिंग अंक पर है. 2025 आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पिछले साल की मुख्य उपलब्धि थी, जिसमें अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ एक विदेशी श्रृंखला हारने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की घरेलू श्रृंखला जीत भी शामिल थी. चैंपियंस ट्रॉफी में उपविजेता रहे न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को पछाड़कर दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. लेकिन, श्रीलंका ने सबसे बड़ा सुधार करते हुए पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ कर दो स्थान के सुधार के साथ चौथा स्थान हासिल कर लिया है. 

Advertisement

अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पीछे छोड़ा

वहीं, सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए अफगानिस्तान ने क्रिकेट के जनक माने जाने वाले इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया है, जबकि वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को पीछे छोड़ते हुए नौवां स्थान हासिल किया है. टी20 के मामले में, भारत अब भी शीर्ष पर बना हुआ है. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया पर भारत की बढ़त 10 से घटकर 9 अंक रह गई है. पिछले साल उन्होंने पुरुष टी20 विश्व कप जीता, उसके बाद बांग्लादेश और श्रीलंका पर 3-0 से श्रृंखला जीती और इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे पर अन्य श्रृंखला जीती. शीर्ष छह में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

Advertisement

श्रीलंका ने पाकिस्तान को पछाड़ा

2022 के विजेता इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दो बार के चैंपियन वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका इसी क्रम में हैं. 2014 के विजेता श्रीलंका ने 2009 के चैंपियन पाकिस्तान को पछाड़कर सातवां स्थान हासिल कर लिया है, जबकि आयरलैंड अब जिम्बाब्वे से आगे 11वें स्थान पर है. रेटिंग अंकों के मामले में सबसे बड़ा लाभ कनाडा को हुआ है, जिसकी नौ अंकों की बढ़त ने उन्हें 19वें स्थान पर पहुंचा दिया है. इस प्रकार पर यह ओमान से आगे है, जो रैंकिंग अंकों के मामले में सबसे बड़ा नुकसान उठाने वाले हैं, जिसमें आठ अंकों की गिरावट आई है. बहमास (आठ पायदान ऊपर 51वें स्थान पर) और एस्टोनिया (सात पायदान ऊपर 61वें स्थान पर) वार्षिक अपडेट में सबसे बड़ी बात ये है कि इसमें 100 टीमों को शामिल किया गया है, क्योंकि इन सभी ने पिछले तीन वर्षों में कम से कम आठ टी20 खेले हैं. जब 2019 में वैश्विक रैंकिंग शुरू की गई थी, तब 80 रैंक वाली टीमें ही थीं.

Advertisement

टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अव्वल

इस बीच, टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया, जिसने हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज में भारत को 3-1 से हराने के बाद श्रीलंका में 2-0 से जीत हासिल की, 126 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट में अपना शीर्ष स्थान बनाए रखा है, हालांकि उनकी बढ़त 15 से घटकर 13 अंक रह गई है. इंग्लैंड न्यूजीलैंड और श्रीलंका पर 2-1 से सीरीज जीतने और वेस्टइंडीज पर 3-0 की जीत के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है. लेकिन इन जीतों से ज्यादा, 2021-22 में उनके नतीजों को हटाने के कारण उनकी रेटिंग में सुधार हुआ है, जब उन्होंने तीनों सीरीज गंवा दी थीं.

यह भी पढ़ें- एमपी के नन्हे बॉक्सर का जलवा देख चौंक जाएंगे आप? गोवा में होगा चौथी क्लास के उमर का अहम मुकाबला

दक्षिण अफ्रीका और भारत क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर खिसक गए हैं, लेकिन शेष स्थान अपरिवर्तित हैं और अभी तक केवल 10 टीमों की रैंकिंग है. आयरलैंड को रैंकिंग हासिल करने के लिए अगले साल एक और टेस्ट खेलने की जरूरत है, जबकि अफगानिस्तान को सूची में शामिल होने के लिए तीन और मैच खेलने की जरूरत है.

यह भी पढ़ें- DC vs SRH: दिल्ली या हैदराबाद...कौन बनेगा किंग? राहुल का चलेगा बल्ला या हर्षल अपने फिरकी से करेंगे परेशान, जानें मौसम का मिजाज