HBD Yuvraj Singh : टी-20, ODI वर्ल्ड कप विजेता, 12 नंबरी 'हरफनमौला' युवी के ये आकंड़े हैं लाजवाब

Yuvraj Singh Birthday : आज टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टार युवराज सिंह का 42वां जन्मदिन है. बता दें कि युवी ने कैंसर से जूझते हुए विश्व कप खेला था. उस वर्ल्ड कप में भारत जीता था और युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Happy Birth Day Yuvraj Singh : भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के धुरंधर ऑलराउंडर (All Rounder) रह चुके युवराज सिंह (Yuvraj Singh) का आज जन्मदिन है. युवी के बर्थ डे पर सोशल मीडिया में बधाईयां भी देखने को मिल रही है. बाए हाथ के बैटर युवराज सिंह (Left Hand Batsman) ने न केवल बैटिंग बल्कि बॉलिंग और फील्डिंग के लिए भी खास पहचान रखते थे. 12 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरने वाला ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख पलट सकता था. युवी ने कई टीमों की छक्के छुड़ाए हैं, इन्हें टिकाऊ खिलाड़ी जाता था. आज हम यहां पर युवराज सिंह के क्रिकेट करियर (Cricket Carrier) से जुड़े कुछ प्रमुख आंकड़े बताने जा रहे हैं जो युवी के महान खेल को दर्शाते हैं.

पहले देखिए उन्हें कैसे विश किया जा रहा है

Advertisement
Advertisement
Advertisement

कमाल के आंकड़े ये रहे 

  • 304 ODI मैच में 8 हजार 701 रन
  • 58 T20I मैच में 1177 रन 
  • 40 टेस्ट मैच में 1900 रन
  • टेस्ट में 3 और वनडे में 14 सेंचुरी
  • वनडे में 111 विकेट
  • टेस्ट में 9 और टी20 में 28 विकेट
  • 5 हजार रन और फील्ड में 50 विकेट लेने में अहम भूमिका
  • वनडे में 1000 रन, 50 विकेट और 50 कैच
  • वनडे में चौथे विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी 256 रनों की निभाई
  • टी20 में नौवीं सबसे अच्छी स्ट्राइक रेट (362.50)
  • 2011 वर्ल्ड कप विनर
  • 2007 वर्ल्ड कप विनर
  • चैंपियन्स ट्रॉफी विनर
  • आईपीएल विनर
  • 2011 प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
  • टी-20 इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी
  • 6 छक्के एक ओवर में

आज टीम इंडिया के ऑलराउंडर स्टार युवराज सिंह का 42वां जन्मदिन है. बता दें कि युवी ने कैंसर से जूझते हुए विश्व कप खेला था. उस वर्ल्ड कप में भारत जीता था और युवराज सिंह प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे.

यह भी पढ़ें : MP News: कौन हैं सीधी के सौम्य पांडे, जो अंडर-19 एशिया कप क्रिकेट में दिखा रहे अपना जलवा