IPL 2025, Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का 60वां मैच में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम आमने सामने होगी. दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकबला होगा. दरअसल, गुजरात की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगी, जबकि दिल्ली की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ की रेस में बनाए रखने की कोशिश करेगी. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला था, जो बारिश के चलते मैच रद्द हो गया. वहीं मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले थे.
गुजरात और दिल्ली दोनों ही प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. जीटी की टीम 11 मैचों में 8 जीत के बाद 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि डीसी की टीम 11 मैचों में 6 जीत और 13 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर हैं.
कब और कहां खेला जाएगा गुजरात और दिल्ली के बीच मैच (GT vs DC Match Date & Time)
रविवार, 18 मई को दो मुकाबले होंगे. पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से राजस्थान और पंजाब के बीच होगा, जबकि दूसरा मुकाबला शाम 7ः30 बजे से गुजरात टाइटंस (GT) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच खेला जाएगा. यह मैच दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला जाएगा.
गुजरात और दिल्ली के बीच मैच कहां देखें? (GT vs DC Match Live Streaming)
रविवार, 18 मई की शाम 7:30 बजे को गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला होगा. अगर आप दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला देखना चाहते हैं तो टीवी चैनल स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) पर देख सकते हैं. इसके अलावा आप जियोहॉटस्टार (JioHotstar app) पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं.
गुजरात और दिल्ली मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम (GT vs DC Weather Report)
दिल्ली में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है. पिछले दो दिनों में तेज गर्मी का असर देखने को मिला. हालांकि शाम में दिल्ली में हल्की बारिश भी हुई है. ऐसे में दर्शक इस कायास में हैं कि कहीं गुजरात और डीसी मैच पर बारिश रंग में भंग तो नहीं डालेगा. ऐसे में यहां जानते हैं मौसम का मिजाज. बता दें कि रविवार, 18 मई को दिल्ली में मौसम साफ रहेगा. वहीं शाम में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने का अनुमान है. हालांकि शाम में तेज हवा चलने की संभावना है, जिसके चलते खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों को भी गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
गुजरात या दिल्ली... कौन मारेगा बाजी? जानें अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट (Arun Jaitley Stadium Pitch Report)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर हमेशा बल्लेबाजों को मदद मिलती है और बल्लेबाज यहां जमकर रन बनाते हैं. मैदान छोटा होने के चलते यहां खूब चौके-छक्के लगते हैं. साथ ही स्पिनर्स के लिए भी ये पिच मददगार साबित होती है.
अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए IPL के आंकड़े (Arun Jaitley Stadium Records)
अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक आईपीएल के 94 मुकाबले खेले गए, जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच अपने नाम किए, जबकि रन का पीछा करने वाली टीम 47 मैच जीते. वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
आईपीएल के 18वें सीजन में 4 मैच इस पिच पर खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम अपने नाम की है, जबकि एक मुकाबला रन का पीछा करने वाली टीम ने अपने नाम किए.
अरुण जेटली स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दिल्ली और गुजरात ने 1-1 मैच अपने नाम किए हैं.
दिल्ली और गुजरात के बीच हेड टू हेड आंकड़े (DC vs GT Head to Head Record)
दिल्ली और गुजरात के बीच अब तक आईपीएल के 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 3 मैच में दिल्ली कैपिटल्स को जीत मिली है, जबकि गुजरात टाइटंस तीन मुकाबले अपने नाम किए हैं.
गुजरात और दिल्ली की इन खिलाड़ियों पर निगाहें
आईपीएल 2025 का 60वां मुकाबला में गुजरात और दिल्ली के इन खिलाड़ियों पर सभी की नजरे रहेंगी. दरअसल, जीटी की तीन बल्लेबाजों कप्तान शुभमन गिल, बी साई सुदर्शन और जोस बटलर पर नजरे टिकी है. शुभमन गिल और सुदर्शन ने क्रमशः 508 और 509 रन बनाए हैं, जो पावर-प्ले में टिके रहने में शानदार रहे हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 20 विकेट झटक कर विकेट लेने वालों की सूची में सबसे आगे हैं, जबकि साथी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (15 विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर आर साई किशोर 14 विकेट लिए हैं.
अगर दिल्ली की बात करें तो के एल राहुल इस सीजन में अच्छे फॉर्म में दिख रहे हैं. उन्होंने 142.16 की स्ट्राइक रेट से नौ पारियों में 381 रन बनाए हैं. अभिषेक पोरेल ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा/गेराल्ड कोएत्जी, मोहम्मद सिराज, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा,
इंपेक्ट खिलाड़ी- वाशिंगटन सुंदर
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसी/करुण नायर, अभिषेक पोरेल, माधव तिवारी,मुकेश कुमार, समीर रिजवी, ट्रिस्टन स्टब्स, दुष्मंत चमीरा/मुस्तफिजुर रहमान, टी. नटराजन, कुलदीप यादव.
इंपेक्ट खिलाड़ी- आशुतोष शर्मा
गुजरात और दिल्ली की टीमें (GT vs DC Team)
गुजरात टाइटंस की टीम: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), प्रसिद्ध कृष्णा, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, आर साई किशोर, कैगिसो रबाडा, शाहरुख खान, निशांत सिंधु, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, महिपाल लोमरोर, करीम जनत, कुमार कुशाग्र, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, ईशांत शर्मा, जयंत यादव, अनुज रावत, मानव सुथार, दासुन शनाका और कुलवंत खेजरोलिया.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम: अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), फाफ डुप्लेसी, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, मुकेश कुमार, आशुतोष शर्मा, मोहित शर्मा, विप्रज निगम, सेदिकुल्लाह अटल, समीर रिजवी, टी. नटराजन, दर्शन नालकंडे,त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, दुष्मंत चमीरा, अजय मंडल, मनवंत कुमार और मुस्तफिजुर रहमान.