IPL 2025, Delhi Capitals vs Mumbai Indians: IPL 2025 सुपर संडे डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यह इस सीज़न दिल्ली में पहला IPL मैच है क्योंकि DC ने अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेले हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 35 मुक़ाबलों में DC ने 16 जबकि MI ने 19 मैच जीते हैं. हालांकि, दिल्ली में हुए मुक़ाबलों की बात की जाए तो DC ने सात जबकि MI ने 12 में जीत हासिल की है. अक्षर पटेल की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अजेय दिख रही है. वे लगातार चार मैच जीतकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं.आगामी घरेलू मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर दिल्ली अपनी जीत की लय को आगे बढ़ाना चाहेगी. नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार, 13 अप्रैल को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाएगा.
कहां खेला जाएगा DC और MI का मैच? (DC vs MI Match Time)
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मैच दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच रविवार, 13 अप्रैल को नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा.
दिल्ली की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (DC vs MI Arun Jaitley Stadium Pitch Report)
अरुण जेटली स्टेडियम पिच रिपोर्ट
दिल्ली की सतह, जो पहले धीमी होने और कम स्कोर वाले मैच देने के लिए जानी जाती थी, अब बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग बन गई है, जिसके परिणामस्वरूप उच्च स्कोर वाले मुकाबले हो रहे हैं. पिछले साल खेले गए दिल्ली प्रीमियर लीग में बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए, जिसमें कभी-कभी स्कोर 250 से अधिक हो गया. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना चाहेगी। पिछले सीज़न दिल्ली एक हाई स्कोरिंग वेन्यू था और इस बार भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (DC vs MI Weather Report)
मैच के दिन दिल्ली में बारिश की कोई भविष्यवाणी नहीं की गई है. इसलिए, DC और MI के बीच मैच में बारिश के कारण बाधा पड़ने की संभावना नहीं है. मैच के दौरान तापमान 20 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. दो दिन पहले दिल्ली में धूल भरी आंधी चली थी लेकिन रविवार को बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) हेड टू हेड के आंकड़े (DC vs MI Head To Head)
IPL 2025 सुपर संडे डबल हेडर के दूसरे मुक़ाबले में मेज़बान दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. यह इस सीज़न दिल्ली में पहला IPL मैच है क्योंकि DC ने अपने पहले दो घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेले हैं. दोनों टीमों के बीच अब तक हुए 35 मुक़ाबलों में DC ने 16 जबकि MI ने 19 मैच जीते हैं. हालांकि दिल्ली में हुए मुक़ाबलों की बात की जाए तो DC ने सात जबकि MI ने 12 में जीत हासिल की है.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) और मुंबई इंडियंस (MI) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (DC vs MI Key Players)
DC के लिए जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क की फ़ॉर्म चिंता का विषय है, हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के ख़िलाफ़ मुक़ाबले से पहले टॉस के दौरान अक्षर पटेल ने साफ़ किया था कि टीम फ़्रेज़र-मक्गर्क को बैक कर रही है. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ पारी की शुरुआत करने के बाद के एल राहुल ने RCB के ख़िलाफ़ मध्य क्रम में भी मैच जिताऊ पारी खेली. DC अब तक अपराजित है ऐसे में उनकी संभावित XII में बदलाव की गुंजाइश कम ही है.
स्टार्क के खिलाफ स्ट्राइक रेट 200 का है
रोहित, मिचेल स्टार्क के ख़िलाफ़ अति आक्रामक रूख अपनाते हैं. T20 में उनका, स्टार्क के ख़िलाफ़ स्ट्राइक रेट 200 का है. हालांकि, छह पारियों में दो बार वह स्टार्क के ख़िलाफ आउट भी हुए हैं. वर्तमान में जिस तरह से रोहित पावरप्ले में संघर्ष कर रहे हैं, ऐसे में स्टार्क की तेज़ी और बाएं हाथ का कोण उनके लिए और मुसीबतें पैदा कर सकता है.
गेंदबाजी से बड़ी उम्मीदें
MI अपने पहले पांच मुक़ाबलों में से चार मुक़ाबले हारी है, पिछले मैच में वह RCB के ख़िलाफ़ जीत से ज़्यादा दूर नहीं थे. हालांकि DC की तरह ही सलामी जोड़ी की फ़ॉर्म MI के लिए भी समस्या है. जसप्रीत बुमराह की वापसी भी हो चुकी है, ऐसे में MI को इस मैच में बुमराह की अगुवाई वाले गेंदबाजी टीम से भी काफी उम्मीदें होंगी.
के एल राहुल ने इस IPL में अब तक अलग ही रूप दिखाया है और इस फ़ॉर्म को वह MI के ख़िलाफ़ जारी रख सकते हैं. MI के सभी प्रमुख गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ उनका T20 औसत 60 से अधिक और स्ट्राइक रेट 125 से अधिक है. जसप्रीत बुमराब के खिलाफ़ वह 73 की औसत और 125 के स्ट्राइक रेट तो ट्रेंट बोल्ट के ख़िलाफ वह 65 की औसत 148 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. दोनों ही गेंदबाज़ों ने राहुल को एक-एक बार आउट किया है.
MI के बल्लेबाज़ी क्रम में दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों की भरमार है, जिसको DC के कप्तान और बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल परेशान करते हैं. MI के कप्तान हार्दिक पंड्या, उपकप्तान सूर्यकुमार यादव और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा में से किसी का भी स्ट्राइक रेट अक्षर के ख़िलाफ़ 110 से अधिक नहीं है. अक्षर रोहित को तीन बार आउट कर चुके हैं, जबकि रोहित उन पर सिर्फ़ 91 के स्ट्राइक रेट से रन बना पाते हैं. वहीं, सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट अपने भारतीय उपकप्तान के ख़िलाफ़ सिर्फ़ 87 का है.
वहीं, हार्दिक और मिचेल सैंटनर के ख़िलाफ़ उनका औसत क्रमशः 97 और 64 जबकि स्ट्राइक रेट क्रमशः 173 और 136 का है. दीपक चाहर के भी ख़िलाफ़ वह 160 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, जबकि चाहर उन्हें कभी आउट नहीं कर पाए हैं.
DC और MI संभावित प्लेइंग XII (DC vs MI Playing XII)
दिल्ली कैपिटल्स संभावित XII : जेक फ़्रेज़र-मक्गर्क, फ़ाफ़ डुप्लेसी, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस संभावित XII : रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, नमन धीर, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर
ये भी पढ़ें- RR vs RCB: राजस्थान vs बेंगलुरु की भिड़ंत! इन रॉयल्स की होगी जंग, जानिए क्या कहते हैं आंकड़े