IPL 2025, Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Preview: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच सोमवार को बड़ा मुक़ाबला होने जा रहा है, जहां कई दिलचस्प जंग देखने को मिल सकती हैं. निकोलस पूरन दिल्ली के तेज गेंदबाजों के खिलाफ धमाकेदार रिकॉर्ड रखते हैं, लेकिन कुलदीप यादव उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. वहीं, एडन मारक्रम अपनी फॉर्म सुधारने के इरादे से उतरेंगे, लेकिन दिल्ली के स्पिनरों के खिलाफ उनका पिछला रिकॉर्ड चिंता बढ़ा सकती है. बात करें अगर DC की तो दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 सीजन में अक्षर पटेल की कप्तानी में एक नई शुरुआत करने जा रही है. टीम से ऋषभ पंत के जाने से कुछ चुनौतियां बढ़ गई हैं, लेकिन टीम प्रबंधन ने अनुभवी बल्लेबाज और विकेटकीपर केएल राहुल को टीम में शामिल कर कुछ कमियों को पूरा करने का प्रयास किया है. आइए आंकड़ों के जरिए देखते हैं कि इस मैच से हम क्या उम्मीद कर सकते हैं.
कहां खेला जाएगा DC और LSG के बीच मैच?
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला सोमवार को विशाखापट्टनम (Vizag) के VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली का घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम और विशाखापत्तनम का एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम होगा. टीम का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन 2020 में रनर-अप रहा है, लेकिन पिछले सीजन में वह छठे स्थान पर रही. इस बार दिल्ली खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
कब शुरू होगा DC और LSG के बीच मैच? (LSG vs DC Match Time)
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच यह मुकाबला सोमवार, 24 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे के आसपास होगा.
वाइजैग स्टेडियम की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (Vizag Stadium Pitch Report)
यहां की पिच बल्लेबाजी के लिए जानी जाती है. पहली पारी में 170 तक का स्कोर अनुमानित है. यहां दिल्ली की टीम ने चेन्नई के खिलाफ 191/5 की पारी जमा चुकी है. जबकि KKR ने 227 रन बोर्ड में जोड़ने का काम यहां कर चुकी है.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स हेड टू हेड के आंकड़े (DC vs LSG Head To Head)
यहां दोनों टीमों ने 5 मैच खेले हैं. दिल्ली को 2 तो लखनऊ को 3 मैचों में जीत मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (DC vs LSG Weather Report)
यहां मौसम बाधा नहीं डालेगा. लेकिन उमस जमकर रहेगी. ह्यूमिडिटी की वजह से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी. बारिश की संभावना फिलहाल नहीं बन रही है.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स किस पर रहेंगी नजरें? (DC vs LSG Key Players)
निकोलस पूरन का अक्षर पटेल के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 4 पारियों में 18 गेंदों पर 63 रन बनाए हैं और एक बार भी आउट नहीं हुए हैं. वहीं टी नटराजन के खिलाफ भी पूरन का रिकॉर्ड काफी प्रभावशाली रहा है, जहां उन्होंने 5 पारियों में 30 गेंदों पर 52 रन बनाए हैं और एक भी बार आउट नहीं हुए है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 173 का रहा है. यहां तक कि मुकेश कुमार के खिलाफ पूरन 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं. लेकिन दिल्ली पास इस समस्या का समाधान भी है.
एडन मारक्रम का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन औसत रहा, जहां उन्होंने 11 पारियों में 24.4 की औसत और 124 के स्ट्राइक रेट से 220 रन बनाए. हालांकि इससे भी बड़ी चिंता की बात यह थी कि आईपीएल 2024 के दौरान स्पिनरों के खिलाफ उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 111 का रहा. स्पिन के खिलाफ उन्होंने 9 पारियों में 90 रन बनाए और 4 बार आउट हुए. ऐसे में अक्षर और कुलदीप की जोड़ी उन्हें परेशान कर सकती है. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी उनका आईपीएल रिकॉर्ड प्रभावी नहीं है, जहां उन्होंने 4 पारियों में सिर्फ 54 रन बनाए हैं. उसमें से 42 रन तो उन्होंने एक ही पारी में बना दिए थे. लखनऊ की टीम उम्मीद करेगी कि मारक्रम अपने इस फॉर्म को ठीक करते हुए बेहतर प्रदर्शन करें.
पिछले सीजन डीसी के तेज गेंदबाजों की हुई थी पिटाई लेकिन इस बार मामला अलग है
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में सबसे महंगी तेज गेंदबाजी इकाई के तौर पर संघर्ष किया था. उनके तेज गेंदबाजों ने 10.7 की इकॉनमी के साथ निराशाजनक प्रदर्शन किया था. इस कमजोरी को दूर करने के लिए फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2025 में अनुभवी तेज गेंदबाजों पर दांव खेला है. मिचेल स्टार्क, दुश्मंता चमीरा और मोहित शर्मा जैसे अनुभवी गेंदबाज, जिन्होंने 100 से अधिक टी20 खेले हैं और 8.5 से कम की इकॉनमी रेट से रन दिए हैं, टीम में शामिल हुए हैं. वहीं, मुकेश कुमार (64 टी20) और टी नटराजन (95 टी20) भी किफायती गेंदबाजी में सक्षम रहे हैं.
दिल्ली के धुरंधर
दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी ताकत टॉप ऑर्डर में उसकी बल्लेबाजी है, जिसे जेक फ्रेजर-मैकगर्क, फाफ डु प्लेसिस और केएल राहुल मिलकर मजबूत बनाते हैं. पिछले सीजन में फ्रेजर-मैकगर्क ने बेहद शानदार बल्लेबाजी दिखाई थी. 21 साल के इस खिलाड़ी ने 2024 में अपने पहले आईपीएल सीजन में 234.04 के स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे. पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 168.04 है, जो टी20 में ट्रेविस हेड (184.8) और अभिषेक शर्मा (181.47) के बाद तीसरा सबसे बेहतरीन है. दिल्ली और विशाखापत्तनम की तेज पिचों पर उनकी आक्रामक बल्लेबाजी टीम को शानदार शुरुआत दे सकती है. इसी शानदार फॉर्म की वजह से उन्हें नीलामी से पहले रिटेन किया गया.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे बड़ी चिंता नेतृत्व को लेकर है. केएल राहुल ने कप्तानी नहीं करने का फैसला किया है, जिसके बाद अक्षर पटेल को कप्तान नियुक्त किया गया है. अक्षर पटेल टीम के साथ लंबे समय तक रहे हैं और टीम के माहौल और तरीकों से भली-भांति परिचित हैं. उन पर कप्तानी का दांव खेलकर दिल्ली कैपिटल्स ने पटेल पर भरोसा जताया है. हालांकि अक्षर पटेल ने कभी आईपीएल में पूरे समय कप्तानी नहीं की है और इस मामले में उनका अनुभव कम है. हालांकि, फाफ डु प्लेसिस को उप-कप्तान बनाना टीम के लिए कुछ उम्मीदें जगाता है.
दिल्ली कैपिटल्स की ऊपरी बल्लेबाजी मजबूत है, तो मिडिल ऑर्डर में भी टीम के पास भरपूर मौका है, जहां आशुतोष शर्मा और अभिषेक पोरेल जैसा युवा खुद को साबित करने के लिए उत्साहित होंगे. अक्षर पटेल और ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर ये खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर को मजबूत बना सकते हैं. अगर ये युवा अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो दिल्ली का मिडिल ऑर्डर आईपीएल 2025 में सबसे खतरनाक हो सकता है.
दिल्ली कैपिटल्स से हैरी ब्रूक का आखिरी समय में हटना टीम के लिए बड़ा झटका है. ब्रूक के आने से टीम में संतुलन बन गया था, लेकिन अब वह नहीं हैं. प्रबंधन नया खिलाड़ी लाने का प्रयास कर रहा है, लेकिन सीजन शुरू होने से ठीक पहले यह असंतुलन टीम के लिए खतरा बन सकता है.
DC और LSG की संभावित प्लेइंग इलेवन (DC vs LSG playing XI)
दिल्ली कैपिटल्स है : अक्षर पटेल (कप्तान), केएल राहुल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ट्रिस्टन स्टब्स, फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फेरेरियो, आशुतोष शर्मा, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, विप्रज निगम, अजय मंडल, मनवंत कुमार, त्रिपुराना विजय, माधव तिवारी, कुलदीप यादव, मिशेल स्टार्क, मुकेश कुमार, टी नटराजन, मोहित शर्मा, दुष्मंथा चमीरा
लखनऊ सुपर जाइंट्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडेन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अर्शिन कुलकर्णी, आयुष बडोनी, अवेश खान, आकाश दीप, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई.
यह भी पढ़ें : IPL 2025 Opening Ceremony: नए सीजन में इनका दिखेगा जलवा, जानिए कब और कहां देख सकते हैं मैच