IPL 2025, CSK vs LSG: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने IPL के 18वें सीजन में लगातार मिल रही हार का चक्रव्यूह तोड़ दिया. सीएसके ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 30वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को 5 विकेट से हरा दिया है. इस तरह चेन्नई को लगातार 5 हार के बाद पहली जीत नसीब हुई. वहीं इस सीजन चेन्नई ने दूसरी बार जीत का स्वाद चखा है. इससे पहले CSK को अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 23 मार्च को जीत मिली थी.
महेंद्र सिंह धोनी ने सोमवार,14 अप्रैल की रात लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की जीत की दास्तान लिखी. दरअसल, 167 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स एक समय मुश्किल में फंस गई थी.
MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी ने सिंगल हैंडेड सिक्स लगाया.
15 ओवर में 111 के स्कोर पर टीम ने अपना चौथा विकेट गंवा दिया था. तब क्रीज पर उतरे महेंद्र सिंह धोनी ने शिवम दुबे के साथ 57 रनों की नाबाद अर्धशतकीय साझेदारी खेली और टीम को 3 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी.
शिवम दुबे ने बनाए 43 रन
लखनऊ के खिलाफ शिवम दुबे उस समय पिच पर आए, जब सीएसके 76 रन के स्कोर पर अपने 3 विकेट गंवा दिए थे. यहां से लखनऊ के गेंदबाजों ने वापसी कर ली थी, लेकिन दुबे मैदान पर आते ही चौके-छक्के उड़ाते हुए सीएसके को फिर से मैच में वापस लाने का काम किया. शिवम दुबे ने 37 गेंदों में नाबाद 43 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 2 छक्के और 3 चौके लगाए.
MS धोनी और शिवम दुबे ने तोड़ा CSK की हार का चक्रव्यूह.
धोनी ने एक हाथ से जड़ा छक्का
कप्तान एमएस धोनी ने 11 गेंद पर 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 1 छक्के जड़े. बता दें कि 17वें ओवर की आखिरी बॉल पर धोनी ने सिंगल हैंडेड सिक्स लगा दिया.
धोनी ने मात्र 11 गेंदों पर 26 रन बनाकर मैच का रुख पलट दिया.
दरअसल, शार्दूल ने बाहर की तरफ स्लोअर बॉल डाली. गेंद धोनी के स्लॉट में तो थी, लेकिन वो जल्दी शॉट खेल गए. इसके बावजूद उन्होंने एक हाथ से बल्ला घुमाया और गेंद को सीधे छक्के के लिए भेज दिया. इसके अलावा धोनी ने विकेटकीपिंग में कैच और शानदार स्टंपिंग के साथ रन आउट भी किए.
धोनी के डायरेक्ट थ्रो पर आउट हुए अब्दुल समद
बता दें कि 20वें ओवर की दूसरी बॉल पर एमएस धोनी ने स्टंपिंग के साथ अब्दुल समद रनआउट किया. दरअसल, पथिराना ने लेग साइड में वाइड गेंद डाली. ऋषभ पंत ने तुरंत सिंगल के लिए दौड़ लगाई, लेकिन समद थोड़ी देर से भागे और क्रीज से इंचों दूर रह गए. वहीं धोनी ने चालाकी से अंडरआर्म थ्रो से गेंद नॉन-स्ट्राइकर एंड पर फेंकी और सीधा स्टंप पर हिट कर दिया.
IPL इतिहास में 200 शिकार करने वाले धोनी बने पहले खिलाड़ी
आईपीएल इतिहास में महेंद्र सिंह धोनी फील्डिंग में 200 शिकार करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने अब तक 201 खिलाड़ियों का शिकार किया. धोनी ने आयुष बदोनी को रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टंप करके अपना 200वां शिकार पूरा किया. इसके बाद अब्दुल समद को स्टंप कर रन आउट किया था. बता दें कि धोनी ने अपने IPL करियर में विकेट के पीछे 154 कैच और 46 स्टंपिंग किए हैं. वहीं दिनेश कार्तिक के नाम 182 शिकार दर्ज हैं.