साउथ अफ्रीका के खिलाफ व्हाइट बॉल मुकाबले से ब्रेक लेंगे विराट कोहली, क्या बॉक्सिंग डे में दिखेंगे?

विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप के दौरान घरेलू मैदान पर जमकर चला था, उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. कोहली के 'विराट' प्रदर्शन के चलते उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

India tour of South Africa : अगले महीने भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जा रही है. जहां टीम इंडिया (Team India) 3 टी-20 मैच (T20I Match), 3 एक दिवसीय मैच (ODI Match) और 2 टेस्ट मैच (Test Match) खेलेगी. भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND Vs SA Series) के बीच होने वाले इन मुकाबले में टीम इंडिया के दिग्गज प्लेयर्स पर नजर रहेगी. इस सीरीज को लेकर बड़ी अपडेट आयी है कि प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) के टॉप स्कोरर (Highest Run Scorer) विराट कोहली (Virat Kohli) साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत में व्हाइट बॉल मुकाबलों (White Ball Games) यानी टी20 और वनडे मैचों में नजर नहीं आएंगे. लेकिन बॉक्सिंग डे मुकाबले में किंग कोहली क्रीज पर दिखेंगे.

कोहली ने बोर्ड से मांगा ब्रेक

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार विराट कोहली ने बीसीसीआई (BCCI) और सलेक्टर्स (Selectors) को इस बारे में अवगत करा दिया है कि उनको (विराट को) व्हाइट बॉल क्रिकेट से ब्रेक की जरूरत है. इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को यह भी बताया है कि वे रेड बॉल क्रिकेट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. यानी वे बॉक्सिंग डे मुकाबले के दौरान क्रीज पर दिख सकते हैं.

Advertisement
विराट कोहली का बल्ला वर्ल्ड कप के दौरान घरेलू मैदान पर जमकर चला था, उन्होंने 11 पारियों में 765 रन बनाए, जिसमें तीन शतक शामिल थे. कोहली के 'विराट' प्रदर्शन के चलते उन्हें टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.

साउथ में कब-कब होने हैं मैच?

साउथ अफ्रीका दौरे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच शुरुआती तीन टी20 मैच 10, 12 और 14 दिसंबर को खेले जाएंगे. वहीं 17, 19 और 21 दिसंबर को एक दिवसीय मैच खेले जाएंगे. जबकि पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे 26 दिसंबर से सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट 3 जनवरी से केपटाउन में शुरू होगा.

Advertisement

यह भी पढ़ें : BCCI और द्रविड़ के बीच हुई चर्चा, बढ़ेगा राहुल का कार्यकाल या नया कोच लाएगा बोर्ड? जानें...

Advertisement