Cricket : ICC ने श्रीलंका से छीनी U19 वर्ल्ड कप की मेजबानी, अब इस देश में खेला जाएगा यह टूर्नामेंट?

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप नए कलेवर के साथ होगा, इसमें ग्रुप स्टेज के बाद नए सुपर सिक्स (Super Six) स्टेज मैच देखने को मिलेंगे. भारत के साथ इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. जनवरी 2024 में टूर्नामेंट शुरु हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins

U19 Cricket World Cup : क्रिकेट प्रेमियों के दिल और दिमाग से अभी तक आईसीसी मेन्स ODI वर्ल्ड कप 2023 (ICC Men's Cricket ODI World Cup 2023) का खुमार उतरा ही नहीं था कि आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Men's U19 Cricket World Cup 2024) को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं. लेकिन इन सबके बीच आईसीसी (ICC) ने एक बड़ा ऐलान करते हुए श्रीलंकाई क्रिकेट फैंस को निराश कर दिया है. आईसीसी ने अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की मेजबानी श्रीलंका से छीनकर अफ्रीकी देश को दे दी है. कुछ दिनों पहले ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket) को भंग कर दिया था. आइए जानते हैं U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कब और किस देश में खेला जाएगा? 

पहले जानिए क्यों सस्पेंड किया गया श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड?

हाल ही में ICC ने श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को इसलिए बर्खास्त (Suspend) कर दिया था, क्योंकि बतौर आईसीसी सदस्य यह बोर्ड अपने दायित्वों का उल्लंघन कर रहा था, यह अपने मामलों को स्वायत्त रूप नहीं कर रहा था, इसमें सरकारी हस्तक्षेप हो रहे थे. इन्हीें वजहों से श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड को भंग कर दिया गया.

Advertisement

अब किस देश को मिली है मेजबानी?

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप अब श्रीलंका की जगह साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेला जाएगा. आईसीसी बोर्ड मीटिंग में इस बारे में फैसला किया गया और उसके बाद इसकी घोषणा की गई है.

Advertisement

टीम इंडिया के पास खिताबी "छक्का" लगाने का मौका

आईसीसी अंडर-19 मेन्स वर्ल्ड कप का पिछला टूर्नामेंट 2022 में वेस्ट इंडीज के मैदानों में खेला गया था, अगले साल यानी 2024 में 15वां आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप होने वाला है. पिछला वर्ल्ड कप भारत ने अपने नाम करते हुए खिताबी 'पंजा' लगाया था. वहीं अब टीम इंडिया के पास 6वीं बार यह ट्रॉफी जीतने का मौका है.

Advertisement

नए फार्मेट में सुपर 6 मुकाबले, 16 टीमें ठोकेंगी ताल

आईसीसी मेन्स अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप नए कलेवर के साथ होगा, इसमें ग्रुप स्टेज के बाद नए सुपर सिक्स (Super Six) स्टेज मैच देखने को मिलेंगे. भारत के साथ इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी. जनवरी 2024 में टूर्नामेंट शुरु हो जाएगा.

इस टूर्नामेंट में 16 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा. टीमों की बात करें तो इसमें इंडिया (India), बांग्लादेश (Bangladesh), आयरलैंड (Ireland), अमेरिका (USA ) ग्रुप ए में रहेंगे. जबकि ग्रुप बी में इंग्लैंड (England), साउथ अफ्रीका (South Africa), वेस्ट इंडीज (West Indies) और स्कॉटलैंड (Scotland) जैसे देश रहेंगे. ग्रुप सी में ऑस्ट्रेलिया (Australia), श्रीलंका (Sri Lanka), जिम्बॉब्वे (Zimbabwe) और नामीबिया (Namibia) होंगे. वहीं ग्रुप डी में अफगानिस्तान (Afghanistan), पाकिस्तान (Pakistan), न्यूजीलैंड (New Zealand) और नेपाल (Nepal) की टीम रहेगी.

यह भी पढ़ें : World Cup : भारत ने AUS-NZ को किसमें पछाड़ा, रोहित-कोहली-शमी-मैक्सवेल-हेड किस-किस ने बनाए रिकॉर्ड?