IND vs AUS ODI World Cup Final 2023: वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल (ODI World Cup Final 2023) में हार के बाद कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrities) ने भारतीय टीम के प्रयासों की सराहना की है. इन सेलिब्रिटीज में अजय देवगन (Ajay Devgn), करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) सहित कई फिल्मी कलाकार शामिल हैं.
बता दें कि टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा है. भारत के 241 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर में चार विकेट पर 241 रन बनाकर जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 137 रन बनाए.
अजय देवगन ने की तारीफ
अजय देवगन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "चैंपियनशिप के दौरान भारतीय टीम के अथक प्रयास अपने आप में एक जीत हैं." वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने ऑस्ट्रेलिया को जीत की बधाई दी और भारतीय टीम के विश्व स्तरीय प्रदर्शन की सराहना की.
बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, "केवल प्यार और सम्मान... टीम इंडिया, मुश्किल लड़ाई, लेकिन अच्छा खेला." इन सब के साथ ही सोनू सूद ने भी टीम की तारीफ की और खिलाड़ियों को हीरो कहा.
आयुष्मान, अभिषेक ने भी सराहा
वहीं अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठकर फाइनल मैच देखने वाले आयुष्मान ने भी टीम इंडिया के प्रयासों की सराहना की. इनके अलावा अभिषेक बच्चन, दिया मिर्जा और वीर दास समेत कई फिल्मी कलाकारों ने टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन और फाइनल में इसके प्रयास की सराहना की.
ये भी पढ़ें - IND vs AUS: भारत की हार पर कांग्रेस ने भी बढ़ाया खिलाड़ियों का हौंसला, कही ये बात
ये भी पढ़ें - राहुल द्रविड़ कोच रहेंगे या नहीं दिया जवाब, बोले- "ईमानदारी से कहूं तो, मैं नहीं हूं..."