CSK में धांसू खिलाड़ी की एंट्री! जानें कौन हैं आयुष म्हात्रे? चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की लेगा जगह

Ayush Mhatre Entry in CSK: आयुष म्हात्रे IPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपये था. अब ऋतुराज गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ayush Mhatre career: अक्टूबर 2024 में आयुष म्हात्रे ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था.

Who is Ayush Mhatre: आईपीएल 2025 के बीच में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने बड़ा फैसला लिया है. 17 साल के एक युवा बल्लेबाज को CSK स्क्वाड में शामिल किया गया है. ये खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेगा. दरअसल, रुतुराज गायकवाड़ की कोहनी में चोट लगने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. इसके बाद CSK ने कप्तानी की जिम्मेदारी दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी को सौंप दी, लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है और स्क्वाड में 17 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे की एंट्री करवाई है.

ऋतुराज गायकवाड़ के रिप्लेसमेंट के तौर पर अब टीम में आयुष म्हात्रे को शामिल किया गया है. यह खिलाड़ी मुंबई की डोमेस्टिक टीम से ओपनिंग बल्लेबाजी करते हैं.

Advertisement

ट्रायल के बाद आयुष म्हात्रे को मिला मौका

ऋतुराज गायकवाड़ के IPL के 18वें सीजन से बाहर होने के बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि टीम में पृथ्वी शॉ को चांस मिल सकता है, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला है. इधर, चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात के उर्विल पटेल, उत्तर प्रदेश के सलमान निजार,आयुष म्हात्रे को ट्रायल के लिए बुलाया. वहीं ट्रायल के बाद आयुष को चुना गया.

Advertisement

आयुष म्हात्रे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे, तब उनका बेस प्राइज सिर्फ 30 लाख रुपये था. अब गायकवाड़ के बाहर होने के बाद उनकी किस्मत खुल गई है.

Advertisement

कौन हैं आयुष म्हात्रे?

आयुष म्हात्रे का जन्म 16 जुलाई, 2007 को मुंबई में हुआ है. उनकी मौजूदा उम्र 17 साल और 272 दिन है. युवा म्हात्रे दाहिने हाथ से बल्लेबाजी और दाहिने हाथ से ही ऑफब्रेक गेंदबाजी करते हैं. अक्टूबर 2024 में उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था. म्हात्रे मुंबई की टीम से शानदार क्रिकेट खेलते हैं. उन्होंने अब तक जो फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, उनमें 504 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक दो शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है, जबकि सात लिस्ट-ए क्रिकेट मैच खेले हैं, जिनमें 458 रन बनाए हैं. 

आखिरी पायदान पर काबिज है चेन्नई सुपर किंग्स की टीम

आईपीएल 2025 में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स लिए अच्छा नहीं रहा. टीम ने मौजूदा सीजन में कुल 6 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से CSK को 5 मैचों में हार का सामना पड़ा. बता दें कि आईपीएल की इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब सीएसके की टीम ने लगातार पांच मुकाबले हारे. चेन्नई की टीम 2 अंक और माइनस 1.554 नेट रन रेट के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है.

ये भी पढ़े: IPL 2025 Points Table: अंक तालिका में फिर उलटफेर, RR को हराकर RCB ने मारी लंबी छलांग, DC को लगा तगड़ा झटका, जानें कौन सी टीम कहां?

ये भी पढ़े: LSG vs CSK: लखनऊ और चेन्नई के बीच मुकाबले के दौरान कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, इकाना स्टेडियम में किसका पलड़ा भारी? जानें प्लेइंग 11- Live स्ट्रीमिंग

Topics mentioned in this article