Australian Open: विश्व के नंबर 1 खिलाड़ी जानिक सिनर अपनी रैंकिंग रखा बरकरार, ज्वेरेव को हराकर फिर जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब

Aus Open Final Highlights: सिनर ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने के बाद हार्ड कोर्ट पर अपना अजेय सफर 21 मैचों तक बढ़ा लिया. इसके साथ ही, वह 2006 में राफेल नडाल के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Tennis News: वर्ल्ड नंबर 1 और शीर्ष वरीयता प्राप्त खिलाड़ी जानिक सिनर ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 का मेन्स सिंगल्स खिताब एक बार फिर अपने नाम कर लिया. उन्होंने फाइनल मुकाबले में दूसरे वरीयता प्राप्त जर्मन खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 7-6(4), 6-3 से हराया. यह मुकाबला 2 घंटे 42 मिनट तक चला. इस दौरान रॉड लेवर एरिना में सिनर ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.

सिनर का ऐतिहासिक प्रदर्शन

23 वर्षीय सिनर ने इस जीत के साथ 1992-93 में जिम कूरियर के बाद सबसे कम उम्र में लगातार दो ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीतने का गौरव हासिल किया. यह उनकी तीसरी ग्रैंड स्लैम जीत है, जो उन्होंने अपने करियर के तीसरे फाइनल में हासिल की है.

हार्ड कोर्ट पर जीत का सिलसिला बरकरार

सिनर ने 2024 में ऑस्ट्रेलियन ओपन और यूएस ओपन जीतने के बाद हार्ड कोर्ट पर अपना अजेय सफर 21 मैचों तक बढ़ा लिया. इसके साथ ही, वह 2006 में राफेल नडाल के बाद अपने पहले ग्रैंड स्लैम खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए.

इटली के लिए नया इतिहास

सिनर तीन ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने वाले इटली के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. वह ओपन एरा के केवल आठवें खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने करियर के शुरुआती तीन ग्रैंड स्लैम फाइनल जीते हैं. इस प्रतिष्ठित सूची में जिमी कॉनर्स, ब्योर्न बोर्ग, स्टीफन एडबर्ग, गुस्तावो क्यूर्टन, रोजर फेडरर, स्टेन वावरिंका और कार्लोस अलकाराज जैसे महान खिलाड़ी शामिल हैं.

Advertisement

अभूतपूर्व रहा विश्व नंबर 1 का प्रदर्शन

जून 2024 से वर्ल्ड नंबर 1 का स्थान पर काबिज होने के बाद सिनर ने 47-3 के शानदार जीत-हार रिकॉर्ड के साथ अपनी जगह सुरक्षित की है. इस दौरान उन्होंने नौ टूर्नामेंट में छह खिताब जीते.

ज्वेरेव का इंतजार जारी

दूसरी ओर, अलेक्जेंडर ज्वेरेव के लिए ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का इंतजार जारी है. वह अपने तीसरे ग्रैंड स्लैम फाइनल में भी खिताब जीतने में असफल रहे. ज्वेरेव का लक्ष्य जर्मनी के पांचवें ग्रैंड स्लैम विजेता बनने का था, लेकिन वह सिनर के दबदबे को तोड़ने में नाकाम रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- Women Hockey Championship: ग्वालियर ने जीता खिताब, 18 टीमों के बीच बना एमपी महिला हॉकी चैंपियन

इस ऐतिहासिक जीत के साथ जानिक सिनर ने न केवल टेनिस जगत में अपनी जगह और मजबूत कर ली है, बल्कि वह आने वाले समय में और नए रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं.

यह भी पढ़ें-  Kho Kho World Cup: भारतीय पुरुष टीम ने जीता पहला खो खो विश्व कप, नेपाल को 54-36 से दी मात

Advertisement