सिंगरौली में खूंखार भालूओं का आतंक : दोस्तों के साथ जंगल गये युवक पर भालू ने किया जानलेवा हमला

जानकारी के अनुसार, बहेरी कला निवासी 20 वर्षीय लवलेश शाह मंगलवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ जंगल गया था, वहां घात लगाकर बैठे खूंखार भालू ने लवलेश पर हमला कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के उर्जाधानी सिंगरौली जिले में जंगली जानवरों द्वारा हमले की खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं. ताजा मामला जिले के माड़ा थाना क्षेत्र के बहेरी कला गाँव की है, जहां दोस्तों के साथ एक युवक जंगल मे गया था, जैसे ही शौच के लिए बैठा, एक खूंखार भालू ने युवक पर हमला कर दिया, जिस वजह से युवक को गंभीर रूप से घायल हो गया, आस-पास के लोगों ने तुरंत भालू को भगाया. फिर घायल युवक को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, फिलहाल युवक का इलाज जारी है.

जानकारी के अनुसार, बहेरी कला निवासी 20 वर्षीय लवलेश शाह मंगलवार की दोपहर अपने दोस्तों के साथ जंगल गया था, जहां शौच के लिए बैठा, इसी दौरान वहां घात लगाकर बैठे खूंखार भालू ने लवलेश पर हमला कर दिया. हमले में युवक के  शरीर के कुछ हिस्सों में गहरे घाव हो गए.

Advertisement

वहां मौजूद लोगों ने जब ये सब होता देखा तो भालू को किसी तरह वहां से भगाया. फिर घायल लवलेश शाह को अस्पताल लेकर पहुंचे. फिलहाल उसका इलाज जारी है. डॉक्टरों ने बताया कि जख्म काफी गहरे हैं. इन्हें भरने में काफी समय लग सकता है.

Advertisement