शहडोल : खुले में मवेशी छोड़ने पर जुर्माने के तौर पर 500 रुपये और 5 जूते लगाने का आदेश

इस मुद्दे पर गांव के निवासी रामजशन बैगा का कहना है कि आज तक इतने सरपंच आये लेकिन किसी ने ऐसा नही किया. इससे पूरे गांव का अपमान हुया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद के नगनोँड़ी ग्राम पंचायत में एक अनोखा कानून देखने को मिल रहा है. दरअसल, यहां खुले में मवेशी छोड़ने पर जुर्माने के तौर पर 500 रुपये देने होंगे साथ ही साथ 5 जूते भी लगाए जाएंगे. ये तुगलकी फरमान नगनोंड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव ने बनाया है. साथ ही साथ पूरे इलाके में इसकी घोषणा करवा दी. जानकारी के मुताबिक, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.

वीडियो वायरल होने के बाद गांव वाले काफी आक्रोश में हैं. उन्होंने इसकी शिकायत भी की है. जानकारी के मुताबिक, गांव के लोगों ने पंचायत का घेराव किया.

इस मुद्दे पर गांव के निवासी रामजशन बैगा का कहना है कि आज तक इतने सरपंच आये लेकिन किसी ने ऐसा नही किया. इससे पूरे गांव का अपमान हुया है. ये इतने पावर में आ गए हैं कि अब सारे गांव को पनही इनाम में दे रहे हैं, इस पर कार्यवाही होनी चाहिए.

वही इस पूरे मामले में जयसिंहनगर के SDM भागीरथ लहरे का कहना है कि अभी तक किसी ने लिखित कोई शिकायत दर्ज नही कराई है, बस वाट्सएप में इसके बारे में जानकारी मिली है , लेकिन डुग्गी पिटवाने का कोई वीडियो क्लिप नही मिला है. अगर इस मामले का वीडियो क्लिप मिलता है तो जांच कर कार्यवाई की जाएगी.
 

Advertisement
Topics mentioned in this article