सीहोर: चलती बस में महिला ने लगाया छेड़छाड़ का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा

मामला सीहोर के आष्टा का है. महिला की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने बस पर हमला कर दिया. इससे बस में अफरा-तफरी मच गई. दूसरे यात्री परेशान हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
प्रतीकात्मक फोटो.
सीहोर:

मध्य प्रदेश के सीहोर में एक महिला ने चलती बस में छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. यात्री बस से भोपाल से इंदौर जा रही महिला का कहना है कि कुछ लोगों ने बस में उसके साथ छेड़छाड़ की. इसकी सूचना पर नए बस स्टैंड पर उसके रिश्तेदार इकट्ठा हो गए. परिजनों ने बस पर हमला कर दिया, खिड़की के कांच तोड़ दिए. महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

मामला सीहोर के आष्टा का है. महिला की शिकायत के बाद उसके परिजनों ने बस पर हमला कर दिया. इससे बस में अफरा-तफरी मच गई. दूसरे यात्री परेशान हो गए. पुलिस ने महिला की शिकायत दर्ज की. 

इसके बाद पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर परिजनों को शांत कराया. फिर बस का नंबर नोट करके उसे आगे के लिए रवाना किया गया.

पुलिस का कहना है कि महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है. 
 

Topics mentioned in this article