सतना : पढ़ाई कर रहे छात्रों पर गिरा स्कूल की जर्जर छत का प्लास्टर, 2 घायल

घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार को कुल 16 छात्र उपस्थित थे. ऐसे में कक्षाएं एक साथ लगा दी गई. सुबह साढ़े दस बजे पढ़ाई चल रही थी तभी यह हादसा हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

मैहर विकासखंड के अंर्तगत संचालिक प्राथमिक शाला हरिजन बस्ती के जर्जर भवन का प्लास्टर टूटकर छात्रों पर गिर गया. घटना में दो छात्र घायल हो गए. जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए मैहर शासकीय अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल दोनों बच्चों की स्थिति खतरे से बाहर है. लेकिन इस घटना से स्कूलों के मेंटीनेंस को लेकर पोल खुल गई. जानकारी के मुताबिक, क्लास में छात्र पहाड़ा पढ़ रहा था इसी बीच छत का प्लास्टर  इसी दौरान करीब चार फिट का प्लाटर टूट कर नीचे बैठे छात्रों पर गिर गया. इस दौरान कक्षा पांचवीं का छात्र सुपाल कोल पिता सुमित और कक्षा पहली का छात्र संस्कार कोल पिता सुमित कोल मलवे की चपेट मे आ गए. दोनों के सिर पर चोट लगी और खून बहने लगा.

बाल-बाल बचे अन्य छात्र

घटना के संबंध में बताया गया कि मंगलवार को कुल 16 छात्र उपस्थित थे. ऐसे में कक्षाएं एक साथ लगा दी गई. सुबह साढ़े दस बजे पढ़ाई चल रही थी तभी यह हादसा हो गया. हालांकि वहां पर पढ़ाई कर रहे अन्य सभी छात्र बाल-बाल बच गए. अन्य किसी छात्र को कोई चोट नहीं लगी.

Advertisement

रोक के बाद भी हो रहा था उपयोग

बताया जाता है कि हरिजन बस्ती मैहर का प्राथमिक शाला स्कूल भवन 35 साल पहले बना था. उसके सभी कमरे जर्जर थे. वहीं विभाग की ओर से सभी स्कूलों को हेडमास्टरों को पत्र क्रमांक 775 दिनांक 29/5/2023 तथा पत्र क्रमांक 20/6/2023 जारी कर जर्जर भवनों का उपयोग नहीं करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन इसके बाद भी इस भवन का उपयोग किया जा रहा था. यहां प्रश्र उठता है कि क्या हेडमास्टर ने मनमानी कर बच्चों की जान जोखिम में डाली? या फिर अधिकारियों ने ही उपयोग की अनुमति दी यह जांच का विषय बना हुआ है.

Advertisement

आरएसके ने तलब किया प्रतिबेदन

मैहर में दो बच्चों पर प्लास्टर गिरने के मामले में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के संचालक द्वारा प्रतिबेदन तलब किया गया है. जिला परियोजना कार्यालय द्वारा विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर भेजी गई है.

Advertisement
Topics mentioned in this article