सतना : खेत में मिला हत्या के आरोपी का शव, पुलिस जांच में जुटी

सतना में हत्या के एक आरोपी का शव मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक अक्टूबर 2022 में मारपीट और हत्या के केस में शामिल था, फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. वहीं खेत में इस आरोपी का शव मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक फोटो
सतना: मध्य प्रदेश के सतना में हत्या की वारदात में शामिल एक युवक का शव खेत में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक पर सिंहपुर थाने में अक्टूबर 2022 में मारपीट और हत्या का केस दर्ज किया गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर था. आरोपी युवक की हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है. 

ये भी पढ़ें : पांच साल में 39 हजार बच्चों की मौत छत्तीसगढ़ की बदहाल व्यवस्था का प्रमाण : रामविचार नेताम

दरअसल, 40 वर्षीय कमलेश प्रजापति करसरा थाना सिंहपुर का रहने वाला था. जिसका शव भंवर गांव में एक खेत पर पड़ा मिला. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर सिंहपुर पुलिस पहुंची और मृत युवक की शिनाख्त की. वहीं पुलिस को घटनास्थल से कुछ साक्ष्य मिले हैं जिससे पुलिस को आशंका है कि यह मामला आत्महत्या का हो सकता है. उधर गांव में लोगों का कहना है कि कमलेश शराब पीने का आदी था. इसके अलावा उसका गांव के कुछ लोगों से झगड़ा भी चल रहा था, तो हो सकता है कि बदले की भावना से इस वारदात को अंजाम दिया गया हो.

ये भी पढ़ें : शिवपुरी : लिफ्ट देने के बहाने महिला के साथ गैंगरेप, चार आरोपी गिरफ्तार

वहीं, सिंहपुर थाना प्रभारी शैलेन्द्र पटेल ने बताया कि अक्टूबर 2022 में मनोज चौधरी नाम के युवक से कमलेश, सौरभ, संतोष और मोनू नाम के आरोपियों ने मारपीट की थी. जिसकी इलाज के दौरान रीवा में मौत होने पर परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. इस मामले में पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था. अब इस मामले से जुड़े एक आरोपी कमलेश की लाश मिली है. जिसके संबंध में पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.