केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से किए 10 वादे, कहा- अब मामा पर नहीं अपने चाचा पर करें भरोसा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की जनता से गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य, शिक्षा उपलब्ध कराएगी.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में जो किसी पार्टी ने नहीं किया, वह हम करके दिखाएंगे.
सतना:

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सतना की सभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि खुद को बच्चों का मामा बताने वाले मुख्यमंत्री ने भांजे-भांजियों को धोखा दिया है. अब आप मामा पर भरोसा ना करें, आपका चाचा आ गया है अब चाचा पर ही भरोसा करें. 

केजरीवाल ने इस दौरान मध्य प्रदेश की जनता से करीब दस वादे किए. उन्होंने गारंटी देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश की जनता को 24 घंटे मुफ्त बिजली, मुफ्त स्वास्थ्य, शिक्षा उपलब्ध कराएगी. इसके अलावा उन्होंने नवंबर 2023 तक बकाया बिजली का बिल माफ करने की भी घोषणा की.

Advertisement

दिल्ली की तर्ज पर खोलेंगे मोहल्ला क्लीनिक : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश के सभी जिलों में अच्छे अस्पताल खोले जाएंगे. जिनमें प्राइवेट अस्पतालों से बेहतर और मुफ्त इलाज होगा. उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर मोहल्ला क्लीनिक खोलने और लोगों को 20 लाख तक का मुफ्त इलाज देने की भी घोषणा की. इसके अलावा केजरीवाल ने युवाओं को रोजगार देने का भी वादा किया. उन्होंने कहा कि जब तक युवाओं को रोजगार नहीं मिल जाता उन्हें 3000 रुपए प्रति माह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.

Advertisement

मध्य प्रदेश में भी दिल्ली और पंजीब जैसा करके दिखाएंगे : केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा कि 75 साल में जो किसी पार्टी ने नहीं किया, वह हम करके दिखाएंगे. आपके लिए स्कूल, अस्पताल और रोजगार का इंतजाम करेंगे. यदि मप्र में मौका मिला तो यहां भी दिल्ली, पंजाब की तरह काम करके दिखाएंगे. यह केवल आम आदमी पार्टी ही कर सकती है. आम आदमी पार्टी ईमानदार और देशभक्तों की पार्टी है. मैं कोई नेता नहीं हूं. समाज में आपके बीच में आपके और आपके परिवार की बात कहने आया हूं. 

Advertisement

जनता सोते हुए हुए भी टैक्स दे रही: भगवंत मान

आम आदमी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता टैक्स के बोझ में दब रही है. जनता को सोने से लेकर जगने तक का टैक्स देना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को जब भी अपने शिक्षा का मॉडल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाना पड़ता है तो वे दिल्ली के स्कूल दिखाते हैं, क्योंकि उनके पास अपना शिक्षा मॉडल नहीं है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी के दौरे का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब पूर्व राष्ट्रपति की पत्नी ने भारत के स्कूल देखने की इच्छा जाहिर की थी तब उन्हें दिल्ली के सरकारी स्कूल दिखाए गए.

Topics mentioned in this article