PM मोदी का सागर दौरा 12 अगस्त को, 13 को कांग्रेस अध्यक्ष खरगे करेंगे जनसभा

संत रविदास मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को संभावित सागर दौरा प्रस्तावित है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर आएंगे, वे सागर के कजली वन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
PM मोदी का सागर दौरा 12 अगस्त को

सागर: मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले दोनों ही दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. इस बार दोनों दलों की नजर बुंदेलखंड पर है. संत रविदास जयंती पर सागर में आयोजित रविदास कुंभ में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास मंदिर बनाने की घोषणा सागर के बड़तुमा में की थी. संत रविदास मंदिर के भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 12 अगस्त को संभावित सागर दौरा प्रस्तावित है. वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 13 अगस्त को सागर आएंगे, वे सागर के कजली वन मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ शराब घोटाला मामले में अनवर ढेबर को हाईकोर्ट ने दी अंतरिम जमानत

दोनों ही दलों ने भीड़ जुटाने के लिए तैयारियां की शुरू
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अगस्त के प्रस्तावित सागर दौरे के पहले सागर की भाजपा कार्यालय में तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई. जिला स्तरीय बैठक में बुंदेलखंड में होने वाली प्रधानमंत्री के दौरे को ऐतिहासिक बनाने को लेकर चर्चा हुई. प्रधानमंत्री की जनसभा में ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाया जाए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- सतना : डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, परिजनों ने 3 घंटे तक की सड़क जाम

Advertisement

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की 13 अगस्त को सागर के कजलीवन मैदान में होने जा रही जनसभा में समूचे बुंदेलखंड से लोग शामिल होंगे. प्रदेश में यह उनका पहला दौरा है. उनके इस दौरे से पहले कांग्रेसियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन के साथ पदाधिकारियों की बैठक चल रही है. खरगे की तैयारियों के संबंध में जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजकुमार पचौरी की अध्यक्षता में राजीव गांधी भवन में बैठक हुई.

Advertisement
Topics mentioned in this article