मध्य प्रदेश के CM मोहन यादव ने जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिवनगर करने और नगर परिषद बनाने की घोषणा की

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सागर जिले की जैसीनगर का नाम बदलकर जयशिवनगर करने और इसे नगर परिषद बनाने की घोषणा की। इसके अलावा महाविद्यालय निर्माण, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मसुरयाही-तोडा मार्ग निर्माण और बेवस नदी परियोजना की स्वीकृति की भी घोषणा की गई। CM ने श्रद्धांजलि योजना को प्रदेश के लिए मॉडल बनाने का दावा किया और दीपावली 2025 के बाद भाई दूज पर लाड़ली बहनों को 1500 रुपए देने की घोषणा की।

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

CM Mohan Yadav Renames Jaisinagar: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन 25 सितंबर को सागर जिले के सुरखी विधानसभा क्षेत्र की नगर पंचायत जैसीनगर में पंड‍ित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर आयोजित मुख्यमंत्री अन्न सेवा जागरूकता कार्यक्रम समारोह को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया. 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने जैसीनगर को नगर परिषद बनाने और जैसीनगर का नाम जयशिवनगर रखने की घोषणा की. साथ ही सागर जिले में बेवस नदी परियोजना की स्वीकृति की घोषणा की. वहीं, जैसीनगर में महाविद्यालय के अधूरे निर्माण कार्य को पूर्ण कर उसका नाम पं. दीनदयाल उपाध्याय के रखने, जैसीनगर में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल बनाने और सुरखी विधानसभा क्षेत्र में मसुरयाही-तोडा मार्ग लगभग 25 कि.मी. के निर्माण की भी घोषणा की.

सागर की श्रद्धांजलि योजना प्रदेश के लिए बनेगी मॉडल

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सागर जिले में अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने के लिए शुरू की गई श्रद्धांजलि योजना संपूर्ण प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी. उन्होंने नियुक्ति-पत्र प्राप्त करने वाले युवाओं से कहा कि आप सभी और आगे बढ़े इसके लिए राज्य सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने श्रद्धांजलि योजना के अंतर्गत 100 से अधिक लाभान्वित ग्रामीणों के साथ संवाद भी किया.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह योजना न केवल सागर के लिए बल्कि संपूर्ण प्रदेश के लिए मॉडल बनेगी. इस योजना को प्रदेश में लागू कर अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने का कार्य किया जाएगा. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि दीपावली 2025 के बाद भाई दूज से लाड़ली बहनों को 1500 रुपए मिलना शुरू होंगे।

यह भी पढ़ें-अजब चोरों का गजब कारनामा: मध्‍य प्रदेश में लग्जरी कार से चुराई बकरी, वारदात CCTV में कैद 

Advertisement

भाई दूज से लाडली बहनों को मिलेंगे हर माह 1500 रुपए

सीएम मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश के किसानों की जिदंगी बेहतर और खुशहाल बनाने के लिए सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा किसान सम्मान निधि दी जा रही है. वहीं मध्यप्रदेश में लाड़ली बहनों के जीवन में खुशियां लाने के लिए लाड़ली बहनों को दीपावली की भाईदूज से हर माह 1500 रुपये की राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि विकास योजनाएं चलाने के लिए मध्यप्रदेश सरकार के पास धन की कमी नहीं है.

Topics mentioned in this article