छत्तीसगढ़ में चुनाव से पहले कांग्रेस को लग सकता है झटका, धर्मगुरु बाल दास समेत कई नेता थामेंगे 'कमल'

चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है. चुनाव मैदान में सियासी पटकनी देने के लिए भाजपा सतनामी समाज के गुरु बालदास को अपने पाले में कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

चुनाव से पहले भाजपा और कांग्रेस में नेताओं के आने जाने का सिलसिला जारी है. चुनाव मैदान में सियासी पटकनी देने के लिए भाजपा सतनामी समाज के गुरु बालदास को अपने पाले में कर लिया है. धर्मगुरु बालदास और उनके बेटे ख़ुशवंत साहेब अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हो गये हैं.

मंगलवार दोपहर धर्मगुरु बालदास अपने समर्थकों के साथ भाजपा कार्यालय पहुंचे, जहां भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री अजय जामवाल प्रदेश प्रभारी ओम माथुर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण ने उन्हें भाजपा में प्रवेश दिलाया.

Advertisement

ग़ौरतलब है कि लंबे समय से धर्मगुरु बाल दास और गुरु ख़ुशवंत साहेब कांग्रेस में मनमाफिक पद प्रतिष्ठा नहीं मिलने से नाराज चल रहे हैं. धर्मगुरु बाल दास 2018 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. खबर थी कि सरकार बनने के बाद उन्हें कोई बड़ा पद दिया जाएगा लेकिन कांग्रेस सरकार ने गुरु बालदास के बेटे ख़ुशवंत साहेब को वन औषधी पादप बोर्ड में उपाध्यक्ष बनाया था. लेकिन इस पद से गुरु बालदास खुश नहीं थे. जिसका नतीजा ये रहा की सतनामी गुरु बालदास भाजपा में शामिल हो गये हैं.

Advertisement

आरंग से ख़ुशवंत साहेब को भाजपा दे सकती है टिकट

गुरु बालदास की भाजपा संगठन में जाने के पीछे एक डील की बात निकलकर सामने आ रही है कि भाजपा ख़ुशवंत साहेब को आरंग से टिकट देगी और बालदास जी प्रदेश में एससी बहुल 26 सीटों में दौरा कर भाजपा के लिए वोट मांगेंगे.

Advertisement

पूर्व आईएएस नीलकंठ टेकाम भाजपा जॉइन करेंगे

खबर है कि 2008 बैच के प्रमोटी आईएएस नीलकंठ टेकाम ने चुनाव लड़ने की मंशा से VRS लिया है और भाजपा से उनकी पूरी बात हो चुकी है भाजपा से उन्हें आश्वासन मिला है कि उन्हें केशकाल से टिकट दी जायेगी.