छत्तीसगढ़ : BJP की नई केंद्रीय टीम का ऐलान, इन्हें किया गया शामिल

जेपी नड्डा की नई टीम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय समेत 38 नेताओं को शामिल किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
38 नेताओं को शामिल किया गया है

रायपुर: लोकसभा चुनाव  2024 और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें छत्तीसगढ़ से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह समेत 3 नेताओं को जगह दी गई है. डॉ. रमन सिंह को यथावत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना गया है, उनके साथ राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय और पूर्व मंत्री आदिवासी नेत्री लता उसेंडी को भी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. जेपी नड्डा की टीम में 13 राष्ट्रीय उपाध्यक्ष में 3 छत्तीसगढ़ से जुड़े हुए हैं.

जेपी नड्डा की नई टीम में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, मध्यप्रदेश से कैलाश विजयवर्गीय समेत 38 नेताओं को शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें-  इंदौर में 30 जुलाई को 'टकराएगी' BJP-कांग्रेस, अमित शाह का दौरा, पूर्व सीएम कमलनाथ का कार्यक्रम

झारखंड से रघुवर दास, मध्य प्रदेश से सौदान सिंह, उत्तर प्रदेश से सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद रेखा वर्मा और विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर, ओडिशा से बैजयंत पांडा, तेलंगाना से डीके अरुणा, नगालैंड से एम चौबा एओ और केरल से अब्दुल्ला कुट्टी को शामिल किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- भारी बारिश से बैतूल में ताप्ती सरोवर हुआ ओवर फ्लो, रिहायशी इलाकों में घुसा पानी