पीएम मोदी, अमित शाह से राहुल गांधी तक... तस्वीरों में देंखे आज किसने और कहां रैली को किया संबोधित
17 नवंबर को विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बड़े नेताओं का मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दौरा जारी है. इसी क्रम में गुरुवार, 9 नवंबर को अमित शाह ने जशपुर में रैली की. वहीं पीएम मोदी बुंदेलखंड, प्रियंका गांधी विंध्य और राहुल गांधी महाकौशल में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव-प्रचार किये.
-
सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र के बिलहरा में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बनी और फिर देखो मध्य प्रदेश में सारे नजारे बदल गए. (फोटो क्रेडिट-Rachit)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों में चुनावी रैली को संबोधित किए. पीएम मोदी सबसे पहले सतना पहुंचे, जहां उन्होंने जनता को संबोधित किया. इसके बाद पीएम छतरपुर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया. वहीं आखिरी में प्रधानमंत्री नीमच पहुंचे. (फोटो क्रेडिट-Gyan Shukla)
-
पीएम मोदी ने अपने दौरे के दौरान सतना में कहा कि-कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है, जबकि छत्तरपुर में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस वाले सुशासन को कुशासन में बदलने में माहिर हैं. इसके अलावा मप्र के नीमच में बोले पीएम 'मोदी की गारंटी मतलब, हर गांरटी का पूरा होना...
-
छत्तीसगढ़ में एक चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज सरायपाली में आम सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए, लेकिन 15 हजार का 15 पैसा नहीं आया. बघेल ने कहा, 'PM मोदी का एक ही काम, लोगों से झूठे वादा करना'
-
छत्तीसगढ़ के जशपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में अंधाधुंध धर्म परिवर्तन हुआ है. शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को कांग्रेस अटका रही थी, लटका रही थी, भटका रही थी, लेकिन नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने और उन्होंने राम मंदिर का भूमिपूजन भी किया और 22 जनवरी, 2024 को राम जन्मभूमि पर प्राण प्रतिष्ठा भी करने वाले हैं.