विज्ञापन

एबिलिम्पिक में दो राज्यों के दिव्यांग बच्चे दिखा रहे अपना हुनर, देखें उत्साह की ये तस्वीरें

दिव्यांगों की क्षमता प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र स्तरीय एबिलिम्पिक (एबिलिटी ओलंपिक्स) जबलपुर में शुरु हो गया है. आधारताल स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किये जाने वाले एबिलिटी ओलंपिक्स में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दिव्यांग प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपनी क्षमता एवं कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.

  • रीजनल एबिलिम्पिक्‍स में दिव्यांगों के सृजनात्मक कौशल की विभिन्न विधाओं जैसे की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेब पेज डिजाइनिंग, बेसिक डाटा प्रोसेसिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, कुकिंग, एंब्रॉयडरी, टेलरिंग, ड्रेस मेकिंग, आउटडोर फोटोग्राफी जैसी अनेक स्किल बेस्ड स्पर्धाए हैं जिनका प्रदर्शन दिव्यांगों द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर किया जा रहा है फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
  • इन स्पर्धाओं में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से लगभग 180 प्रतिभागी हिस्सा लेकर अपने कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
  • नि:शक्‍त जन आयुक्‍त संदीप रजक ने कहा कि मध्‍यप्रदेश में दिव्‍यांगजनों के कल्‍याण के लिये कई महत्‍वपूर्ण कार्य हुए हैं. जो उनके दिव्‍यांग से दिव्‍यता की ओर ले जाने का कार्य कर रहें है. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
  • राष्‍ट्रीय परिवार सहायता व पेंशन के लिये 1500 रूपये करने का प्रस्‍ताव भेजा गया है. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
  • बच्चों का उत्साह बढ़ाने के लिए मंत्री नारायण सिंह कुशवाह भी पहुंचे. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
  • मंत्री ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय तैराकी में ग्‍वालियर के ही एक होनहार ने बेहतरीन प्रदर्शन कर सर्वोच्‍च स्‍थान पाया. कल्‍याण के लिए सरकार लगातार योजनाएं बनाती हैं. जिसे जन सहयोग से जमीन पर उतारने की आवश्‍यकता है. फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
;