एबिलिम्पिक में दो राज्यों के दिव्यांग बच्चे दिखा रहे अपना हुनर, देखें उत्साह की ये तस्वीरें
दिव्यांगों की क्षमता प्रदर्शन करने वाला क्षेत्र स्तरीय एबिलिम्पिक (एबिलिटी ओलंपिक्स) जबलपुर में शुरु हो गया है. आधारताल स्थित जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किये जाने वाले एबिलिटी ओलंपिक्स में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के दिव्यांग प्रतिभागी विभिन्न विधाओं में अपनी क्षमता एवं कौशल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
-
रीजनल एबिलिम्पिक्स में दिव्यांगों के सृजनात्मक कौशल की विभिन्न विधाओं जैसे की कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेब पेज डिजाइनिंग, बेसिक डाटा प्रोसेसिंग, वर्ड प्रोसेसिंग, कुकिंग, एंब्रॉयडरी, टेलरिंग, ड्रेस मेकिंग, आउटडोर फोटोग्राफी जैसी अनेक स्किल बेस्ड स्पर्धाए हैं जिनका प्रदर्शन दिव्यांगों द्वारा क्षेत्रीय स्तर पर किया जा रहा है फोटो-कंटेंट- संजीव चौधरी, अंबु शर्मा