विज्ञापन

Hailstorm: MP-छत्तीसगढ़ में ओलावृष्टि... खेत में लगे फसलों को हुआ भारी नुकसान- देखें तस्वीरें

Hailstorm in MP-Chhattisgarh: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के कई क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओलावृष्टि (Hailstorm) हुई. इस ओलावृष्टि इस में फसलों को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं हैं. कवर्धा, सरगुजा, कांकेर, बेमेतरा से लेकर जबलपुर तक ओले पड़े.

  • सरगुजा जिले के मैनपाट, सीतापुर सहित अन्य स्थानों में जबरदस्त ओलावृष्टि हुई है. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- रोमी सिद्दीकी)
  • इस ओलावृष्टि से सरगुजा के किसानों के खेतों में लगे गेहूं की फसल को काफी नुकसान पहुंचा. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- रोमी सिद्दीकी)
  • कांकेर में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. यहां गरज चमक के साथ तेज बारिश हुई. इसके अलावा यहां ओले भी पड़े.(प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- नीरज तिवारी)
  • कवर्धा में भी भारी मात्रा में ओले गिरे, जिससे लोगों को काफी नुकसान पहुंचा. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- सतीश पात्रा)
  • बेमेतरा में आंधी-तूफान और बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई. इस ओलावृष्टि में चने, गेहूं सहित हरी सब्जियों को काफी नुकसान पहुंचा. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- सुजीत शर्मा)
  • बेमेतरा में ओले गिरने से खेत में लगे टमाटर पूरी तरह से खराब हो गया है. वहीं इस ओलावृष्टि में सबसे ज्यादा सैगोना कनहेरा, बेरा, बेतर, उमरिया, चिल्फी, रामपुर, कुर्रा, सूखाताल काफी प्रभावित हुआ है. यहां फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- सुजीत शर्मा)
  • जबलपुर में रविवार की रात ओले बिछ गए. अचानक हुई इस ओलावृष्टि से किसान को काफी नुकसान पहुंचा. दरअसल, इस ओलावृष्टि में गेहूं की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि जबलपुर के 20 से ज्यादा गांवों में ओलावृष्टि हुई है. (प्रिया शर्मा) (फोटो क्रेडिट- संजीव चौधरी)