Madhya Pradesh Hindi News: भिंड के देहात थाना क्षेत्र के मानपुरा गांव में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शराब के नशे में धुत एक युवक ने गाय के साथ कुकृत्य किया, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया. आरोपी की पहचान भानु प्रताप प्रजापति के रूप में हुई है. घटना लहार रोड स्थित कुलदीप पेट्रोल पंप के पास बीती रात की बताई जा रही है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, रात के लगभग 11 बजे के समय ग्रामीणों ने आरोपी को संदिग्ध हालत में देखा और संदेह होने पर पास जाकर देखा तो वह अमानवीय हरकत कर रहा था. ग्रामीणों ने तुरंत मोबाइल से वीडियो बनाकर घटना को कैमरे में कैद कर लिया. वीडियो वायरल होते ही आसपास के गांवों में भी आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने मौके पर ही आरोपी को पकड़ लिया और उसे जमकर पीटा.
पिटाई के दौरान आरोपी किसी तरह मौके से भागने में सफल हो गया, लेकिन सुबह ग्रामीणों ने उसे उसके घर से पकड़ लिया. इसके बाद सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपी को लात-घूंसों से पीटते हुए देहात थाने लेकर पहुंचे. ग्रामीण गाय को भी अपने साथ थाने ले आए. थाने पहुंचे गौ-सेवक जल सिंह राजावत एवं अन्य लोगों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं समाज को शर्मसार करती हैं और आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए.
पुलिस ने आरोपी भानु प्रताप प्रजापति के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही गाय को मेडिकल जांच के लिए पशु अस्पताल भेजा गया है, ताकि घटना की पुष्टि हो सके. देहात थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है. मामले की संवेदनशीलता और जन आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है.
घटना से पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे अमानवीय कृत्य करने वालों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है. लोगों ने प्रशासन से कठोर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. घटना ने एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था और समाजिक मूल्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है.