AIIMS Bhopal: यलो फीवर वैक्सीनेशन शुरू; लंबे समय से बंद था सेंटर, MP में सिर्फ यहां होता है टीकाकरण

Yellow Fever Vaccination: अगर कोई यात्री निर्धारित 42 देशों की यात्रा पर जा रहा है तो यलो फीवर का टीका लगवाना उसके लिए अनिवार्य है. खासतौर पर अफ्रीकी और दक्षिण अमेरिकी देशों में यात्रा से पहले यह डोज आवश्यक मानी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
AIIMS Bhopal: यलो फीवर वैक्सीनेशन शुरू; लंबे समय से बंद था सेंटर, MP में सिर्फ यहां होता है टीकाकरण

Yellow Fever Vaccination AIIMS Bhopal: भोपाल के यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है. लंबे समय से बंद पड़ी येलो फीवर वैक्सीनेशन (Yellow Fever Vaccination) की सुविधा अब एक बार फिर एम्स भोपाल (AIIMS Bhopal) में शुरू कर दी गई है. विदेश यात्रा की तैयारी कर रहे लोगों को अब राजधानी में ही यह टीका लगवाने की सुविधा मिलेगी. लंबे समय से भोपाल सेंटर में यह सुविधा बंद हो गई थी, जिसकी वजह से यात्रियों को दिल्ली या अन्य शहरों का रुख करना पड़ता था. अब सुविधा दोबारा शुरू होने से प्रदेश के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

किन्हें लगेगा टीका?

अगर कोई यात्री निर्धारित 42 देशों की यात्रा पर जा रहा है तो यलो फीवर का टीका लगवाना उसके लिए अनिवार्य है. खासतौर पर अफ्रीकी और दक्षिण अमेरिकी देशों में यात्रा से पहले यह डोज आवश्यक मानी जाती है.

पीला बुखार (येलो फीवर) का टीका लगवाना कुछ देशों में अनिवार्य है, खासकर अफ्रीका और दक्षिण अमेरिका के उन क्षेत्रों में जहाँ यह बीमारी पायी जाती है. इनमें से कुछ देशों में प्रवेश के लिए, या कुछ मामलों में, इन क्षेत्रों से गुजरने वाले यात्रियों के लिए भी, पीला बुखार का टीकाकरण प्रमाण पत्र दिखाना आवश्यक हो सकता है.

किन देशों में पीला बुखार का टीका लगवाना ज़रूरी है?

अफ्रीकाः कई अफ्रीकी देशों में पीला बुखार का टीका अनिवार्य है, जैसे कि अंगोला, बेनिन, बुर्किना फासो, कैमरून, कांगो गणराज्य, आइवरी कोस्ट, गैबोन, घाना, गिनी, लाइबेरिया, माली, नाइजर, नाइजीरिया, सिएरा लियोन, टोगो, और युगांडा.

Advertisement

दक्षिण अमेरिकाः इसी तरह, दक्षिण अमेरिकी देशों में भी, जैसे कि अर्जेंटीना, बोलीविया, ब्राजील, कोलंबिया, इक्वाडोर, गुयाना, पनामा, पराग्वे, पेरू, सूरीनाम, त्रिनिदाद और टोबैगो, और वेनेजुएला में, पीला बुखार का टीका अनिवार्य हो सकता है.

अन्य क्षेत्रः कुछ अन्य क्षेत्रों में भी, जैसे कि कैरिबियन के कुछ हिस्से, में पीला बुखार का टीका अनिवार्य हो सकता है.

कब और कहां मिलेगी सुविधा?

यलो फीवर वैक्सीनेशन अब हर बुधवार को एम्स भोपाल में होगा. रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 8:30 बजे से 11:00 बजे तक तय किया गया है. वैक्सीन लगाने का समय सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा. प्रति डोज की कीमत ₹300 निर्धारित की गई है.

Advertisement

पूरे एमपी में एकमात्र सेंटर

फिलहाल मध्यप्रदेश में यलो फीवर वैक्सीनेशन की सुविधा सिर्फ एम्स भोपाल में उपलब्ध है. यानी प्रदेशभर से यात्रियों को इसी केंद्र पर आना होगा. यात्रा करने वाले लोग सलाह के लिए पहले से जानकारी लेकर ही एम्स पहुंचें, ताकि निर्धारित समय में आसानी से रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन हो सके.

यह भी पढ़ें : MP के सरकारी कर्मचारियों को कैशलेस इलाज का लाभ नहीं; नेता प्रतिपक्ष ने कहा- CM के वादे हुए हवा-हवाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : Bhopal Drug Case: मछली परिवार की कोठी में गरजा बुलडोजर; 100 करोड़ की अवैध संपत्ति के बाद अब यहां हुआ एक्शन

यह भी पढ़ें : Online Gaming Bill: ऑनलाइन गेमिंग बिल पास; Dream11 जैसे Apps पर चलेगा सरकार का हंटर!

यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: खाद संकट के बीच समिति प्रबंधक ने घर को बना दिया गोदाम, सहकारिता आयुक्त ने लिया ये एक्शन