भोपाल के ड्रग्स सिंडिकेट मामले में यासीन मछली का गुर्गा गिरफ्तार, बंदूक के साथ खरीदता था ड्रग्स

भोपाल पुलिस ने हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट मामले में एक और आरोपी लारिब खान को गिरफ्तार किया है. लारिब के पास से अवैध पिस्टल और कारतूस बरामद हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Madhya Pradesh Hindi News: भोपाल में हाईप्रोफाइल ड्रग्स सिंडिकेट (Bhopal Drugs Syndicate) मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ आरोपी लारिब खान को क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है. आरोपी यासीन मछली का गुर्गा भी है. लारिब ने यासीन मछली से 5 महीने पहले ही 24 हजार में अवैध पिस्टल खरीदी थी.  इसके अलावा लारिब आरोपी यासीन से MD ड्रग्स भी खरीदता था.

पुलिस ने 1 महीने में यासीन मछली से जुड़े हुए गुर्गों से 5 पिस्टल बरामद की कर चुकी है. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपी से पूछताछ में कई अहम खुलासे हो सकते हैं. पुलिस को पता चला है कि यासीन ने शहर में अन्य लोगों को भी हथियार बेचे हैं.

Advertisement

डीआरआई ने 92 करोड़ की पकड़ी थी ड्रग्स

डीआरआई ने भोपाल में सोमवार को अवैध दवा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था, जहां से 92 करोड़ रुपये की 61.20 किलो MD ड्रग्स और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त हुआ. इस दौरान सात आरोपी भी गिरफ्तार हुए थे. भोपाल के जगदीशपुर (इस्लामनगर) में गुप्त तरीके से फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. गिरफ्तार सातों आरोपी विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहे थे. इस कारखाने को चारों ओर से ढक कर बनाया गया था. छापे के दौरान यहां मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो व्यक्तियों को अवैध प्रोडक्शन प्रक्रिया में लिप्त पाया गया. ऑपरेशन "क्रिस्टल ब्रेक" के तहत की गई कार्रवाई. इस ऑपरेशन में सूरत और मुंबई पुलिस ने डीआरआई का साथ दिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट में पैर खोने पर कार चलाने को रखा ड्राइवर, अब उसी ने दिया धोखा; 12वीं में पढ़ रही बेटी का किया अपहरण

Advertisement