New Year पर मेहमानों के लिए 'खजुराहो' तैयार, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर जैसे कई ऑफर 

New Year celebration : नए साल के जश्न के लिए खजुराहो तैयार है. देसी-विदेशी मेहमानों का नए साल पर जल्द जमावड़ा लगने वाला है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खजुराहों के सितारा और बजट क्लास होटलों और रेस्टोरेंट में एक सप्ताह पहले से जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
New Year पर मेहमानों के वेलकम के लिए खजुराहो तैयार, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर जैसे कई ऑफर .

Khajuraho New Year Celebration : नए साल के सेलिब्रेशन के लिए लोगों में उत्साह है. वहीं, एमपी में भी खास तैयारियां जारी हैं. छतरपुर जिले में स्थित विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो भी इस रेस में किसी से पीछे नहीं है. नए वर्ष 2025 को लेकर अधिकांश तैयारी पूरी हो चुकी है. ऐसे में यदि पर्यटक खजुराहो जानें कि ट्रिप बना रहे हैं, तो उनके लिए ये ट्रिप खास हो सकती है. यहां जश्न मनाने को लेकर लोगों में जमकर उत्साह है. हर साल की तरह इस साल भी नया वर्ष मनाने के लिए यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटकों के आने की संभावना है, जिन्हें लाइव म्यूजिक, गाला डिनर और डान्स के साथ कई ऑफर मिलने वाले है.

रेस्टोरेंट्स में पर्यटकों लुभाने पर जोर

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए खजुराहों के सितारा और बजट क्लास होटलों और रेस्टोरेंट में एक सप्ताह पहले से जश्न की तैयारी शुरू कर दी गई थी, जो अब अंतिम चरण में हैं. पर्यटन व्यवसायियों ने नए साल पर आने वाले मेहमानों के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम किए हैं. स्टार रेटिंग होटालों से लेकर स्थानीय बजट स्तर के होटलों और रेस्टोरेंट्स में पर्यटकों लुभाने के लिए तरह-तरह के आयोजन किए जाएंगे.

Advertisement

आतिशबाजी सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए तैयार

पूरी पर्यटन नगरी आकर्षक लाइटिंग सहित डीजे डांस, आर्केस्ट्रा, लाइव म्यूजिक, गाला डिनर, लिक्विड ड्रिंक्सर, डांस कॉम्पटीशन, आतिशबाजी सहित अन्य कार्यक्रमों के लिए तैयार है यहां पर्यटकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के पैकेज ऑफर भी दिए जा रहे हैं. 31 दिसंबर को, पर्यटक देर रात तक यहां धमाल मचाएंगे और 12 बजते ही नए साल का स्वागत करेंगे.

Advertisement

20 दिन पहले से हुई बुकिंग, आने लगे सैलानी

खास बात है कि नयू ईयर सेलिब्रेशन को लिए करीब 15 से 20 दिन पहले ही बुकिंग हो चुकी है. साथ ही सैलानियों के आने का क्रम भी शुरू हो गया. पिछले एक सप्ताह से देशी पर्यटकों की भीड़ खजुराहो में देखी जा रही है. वहीं, होटल और रेस्टोरेंट के संचालक भी सेलिब्रेशन को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं.

Advertisement

पुलिस दल मौके पर तटस्थ

न्यू ईयर पर पर्यटन नगरी में होने वाले कार्यक्रमों से पहले स्थानीय पुलिस, प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में लगा हुआ है. पुलिस विभाग ने जहां अतिरिक्त पुलिस की व्यवस्था की है, तो वहीं नगरीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर चार पहिया वाहनों मौल के लिए वैकल्पिक पार्किंग की व्यवस्था की है. लाउड स्पीकर और मोबाइल वैन से प्रमुख मागों की लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- मंदसौर में 500 से अधिक गोवंशों की रक्षा कर रहा आत्मनिर्भर गौशाला, मल-मूत्र से बनाई जाती हैं सुंदर चीजें...

इन जगहों में उमड़ सकते हैं पर्यटक

 खजुराहो सहित आसपास के तमाम पर्यटन स्थलों और पिकनिक स्पॉट जैसे पांडय फॉल, स्नेह फॉल, बेनीगंज बांध, केन-घड़ियाल सहित केन नदी के किनारों पर स्थित अन्य मनोरम स्थलों पर पर नए साल के पहले दिन जमकर भीड़ उमड़ने वाली है, जिसके लिए पुलिस प्रशासन, स्थानीय प्रशासन के साथ ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को नियंत्रित करने और पर्यटकों को सुरक्षा मुहैया कराने व्यापक इंतजाम किए हैं.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी की बढ़ी मुश्किलें, ईडी की दबिश

Topics mentioned in this article