World Toilet Day : इंदौर फिर बनाएगा 'रिकॉर्ड' से देश में अपनी अलग पहचान, काफी खास है 'जा के देखो' मुहिम

Ja Ke Dekho Campaign : विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर "जा के देखो" मुहिम काफी खास है. 19 नवंबर को इंदौर में इस अभियान के तहत शहरवासी टॉयलेट्स से अपनी सेल्फी क्लिक करेंगे. जानें क्यों ऐसा प्रयोग इंदौर में किया जा रहा है..

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
World Toilet Day : इंदौर फिर बनाएगा 'रिकॉर्ड' से देश में अपनी अलग पहचान, काफी खास है 'जा के देखो' मुहिम

World Toilet Day 2024 : मध्य प्रदेश में 19 नवंबर को विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day) के अवसर पर इंदौर (Indore) में एक अनोखे अभियान में रिकॉर्ड बनेगा. नगर निगम इंदौर ने "जा के देखो" अभियान (Ja Ke Dekho Campaign) की शुरुआत की, जिसमें विश्व शौचालय दिवस के अवसर पर शहर के एक लाख नागरिक शहर भर के सार्वजनिक शौचालय में जाएंगे और सेल्फी लेंगे. वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रसिद्ध इंदौर में पहले 5000 महिलाओं के तलवारबाजी से रिकॉर्ड बनाया, तो वहीं अब एक लाख नागरिकों की शौचालय से सेल्फी लेकर एक नया रिकॉर्ड बनाकर अपनी देशभर में एक अलग पहचान बनाएंगे.

जानें क्यों मनाया जाता है विश्व शौचालय दिवस

खास बात ये है कि  साल 2001 में शुरू हुए विश्व शौचालय दिवस (World Toilet Day)  का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता, शहर में अधिक शौचालय और नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था. हर साल 19 नवंबर को नए विषयों के साथ मनाया जाने वाला यह दिन इस साल "सुरक्षित स्वच्छता के लिए परिवर्तन में तेजी लाना" विषय को ध्यान में रखते हुए मनाया जाएगा.कई वर्षों से भारत में खराब स्वच्छता और लोगों के बीच शौचालय के इस्तेमाल को लेकर जागरूकता की कमी को ध्यान में रखते हुए इसे और बढ़ावा मिला. 

Advertisement

तैयारी आखिरी दौर पर

इस अवसर पर विश्व शौचालय (World Toilet Day) दिवस को ध्यान में रखते हुए आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रम के लिए नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, अपर आयुक्त अभिलाष मिश्रा सहित नगर निगम के जोनल कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने शनिवार को शहर में निरीक्षण कर कमियों को दूर किया. बता दें, "जा के देखो" अभियान की तैयारी आखिरी दौर पर है. लोगों में काफी उत्साह है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-  ये शौक या पागलपन ! 'मैं ऊंचाई से कूद रहा हूं, तुम रील बनाना', फिर युवक नहीं निकला डैम से बाहर

Advertisement

'इस बहाने हमें फीडबैक मिलता रहेगा'

इसके बारे में जानकारी देते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा- "इंदौर के स्वच्छता में अगर सबसे बड़ी भूमिका किसकी है, तो वह हमारे डिजिटल मॉनिटर पब्लिक टॉयलेट्स की है. 19 नवंबर को हमने इंदौर के जनता से आव्हान किया है कि "जा के देखो" और अपनी सेल्फी खिंच के डालें, जिस से पब्लिक टॉयलेट्स की स्थिति पता चले. हमारे सारे टॉयलेट साफ हैं. लोग पब्लिक टॉयलेट्स का उपयोग करें. वहीं, इसी बहाने हमें फीडबैक मिलता रहेगा. सारे पब्लिक टॉयलेट्स में सुपरवाइजर, कंट्रोल लिंग ऑफीसर का नाम और नंबर मौजूद रहेंगे. अगर उन्हें किसी भी प्रकार की शिकायत होती है, तो वो नियमित फोन कर बता सकते हैं. ताकि हम साफ और अच्छी सुविधा लोगों को दे सकें.

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ : पीएससी घोटाले मामले में बड़ी कार्रवाई, CBI ने इनको किया गिरफ्तार