Gwalior: शराब पीते समय मजदूरों में खूनी संघर्ष, चाकूबाजी में एक की मौत

MP News in Hindi: ग्वालियर जिले में मजदूरों में शराब पीने के दौरान मारपीट हो गई. इस दौरान एक मजदूर ने दूसरे को चाकू मार दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Gwalior Crime News: ग्वालियर में मजदूरों के बीच शराब पीने के दौरान खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान एक मजदूर की चाकू लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक की पहचान हो गई है, जो नांदेड़ का रहने वाला है और खारक पवार नाम बताया जा रहा है. चाकूबाजी में घायल हुए मजदूर का शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है. मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है, 

दरअसल, ग्वालियर व्यापार मेला प्राधिकरण परिसर में मजदूरों का अस्थाई डेरा है. डेरे पर शराब पीने के दौरान मजदूरों के दो पक्ष में विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. इस दौरान मजदूर की मौत हो गई.

Advertisement

नांदेड का रहना वाला था मजदूर

मृतक खारक पवार मूल रूप से नांदेड का रहना वाला था. बाद में वो सेंधवा में रहने लगा. उसके बाद वह ग्वालियर में आकर रहने लगा. खारक पवार का नांदेड़ और सेंधवा के कई थानों में आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं.

Advertisement

शातिर चोर था खारक

खारक शातिर चोर बताया जा रहा है. आरोप है कि हत्यारोपी खारक से राजीनामा करने के लिए ग्वालियर आए थे. इस दौरान उन्होंने उसके साथ शराब पी. इसी बीच झगड़ा हो गया. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. हालांकि आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- क्राइम शो, हत्या और एक्सीडेंट का फुल प्रूफ प्लान... पत्नी के मर्डर से पुलिस का दिमाग चकराया, पति की ऐसे खुली पोल

Topics mentioned in this article