राजा रघुवंशी के भाई पर एक महिला ने लगाए गंभीर आरोप, कहा- गर्भवती करके छोड़ा, अब बेटा खरीदने की फिराक में परिवार

Raja Raghuvanshi Brother Allegation: राजा रघुवंशी के भाई सचिन पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि सचिन उसके साथ रहता था और गर्भवती होने के बाद वह छोड़कर चला गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में अब एक और नया मोड़ सामने आ गया है. राजा का परिवार जो लगातार न्याय की मांग कर रहा है, अब उस परिवार पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए हैं. अब वह भी न्याय की मांग कर रही है.

उसने आरोप लगाया कि वह राजा रघुवंशी के भाई सचिन रघुवंशी के साथ रहती थी. हालांकि दोनों की शादी नहीं हुई थी, लेकिन दोनों पति-पत्नी की तरह थे. सचिन के साथ उसका बेटा भी ही हुआ है, जो डेढ़ साल का है. महिला का कहना है कि सचिन ने उसे छोड़ दिया है.

Advertisement

2022 से सचिन के साथ थी महिला

महिला का आरोप है कि 2022 से सचिन उसके साथ था. जब वह 8 महीने की गर्भवती हुई तो सचिन छोड़कर चला गया. सचिन पहले से शादीशुदा था, जिसकी उसे जानकारी नहीं थी. महिला ने सचिन पर मारपीट का भी आरोप लगाया है. मामले में महिला ने राजा के भाई सचिन के खिलाफ एफआईआर भी कराई थी, जिस पर वह लगभग एक महीने के लिए जेल भी गया था. हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद बाहर आ गया. अब सचिन और उस महिला का मामला कोर्ट में है.

Advertisement

महिला ने ये भी आरोप लगाए हैं कि सचिन की शादी होने के बाद उसके दो बेटियां हो गई थीं. जब लड़का नहीं हुआ तो सचिन ने उसे फंसाया. अब परिवार उसका बेटा लेने की फिराक में है. महिला का यह भी कहना है कि सचिन के परिजन अब उसके बच्चे को 10-15 लाख रुपये में खरीदना चाहते थे.

Advertisement

राजा की पत्नी सोनम ने की थी हत्या

दरअसल, राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने हनीमून के दौरान मेघालय के शिलॉन्ग में कर दी थी. इसके लिए उसने अपने प्रेमी की मदद ली थी. जिसने अपने तीन साथियों को मेघालय भेजा था, जहां उन्होंने सोनम के साथ मिलकर राजा की हत्या कर दी थी. यह हत्या 23 मई को हुई थी, जबकि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई. इसमें मामले में यह पांचों आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- राजा से पहले सोनम ने प्रेमी राज कुशवाह से कर ली थी शादी ! दो मंगलसूत्र मिलने से चर्चा तेज