Ujjain News: महाकाल दर्शन करने आए परिवार के गोद में आई 'लक्ष्मी', मां सौंपकर हुई फरार

एक महिला करीब 6 माह की बच्ची कुछ देर के लिए संभालने के लिए दे गई और वापस नहीं लौटी. यात्रियों ने उसे काफी खोजा, पर महिला के नहीं मिलने पर वे बच्चे को लेकर थाने को सौंप दिया. महिला को तलाशने के लिए जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, तो वह महिला स्टेशन से भागते हुए दिखाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ujjain Latest News: मध्य प्रदेश (Mahdya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में एक महिला दूधमुंहे बच्चे को रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के पास छोड़कर भाग गई. महिला का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें वो बच्चे को छोड़ कर भागते हुए नजर आ रही है. जब महिला वापस नहीं आई, तो यात्रियों ने बच्चे को पुलिस को सौंप दिया, जिससे मातृ छाया के सुपुर्द किया गया है.

जीआरपी पुलिस के मुताबिक राजस्थान का एक परिवार महाकाल दर्शन के बाद मंगलवार शाम वापसी के लिए प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन का इंतजार कर रहा था. इस दौरान एक महिला करीब 6 माह की बच्ची कुछ देर के लिए संभालने के लिए दे गई और वापस नहीं लौटी. यात्रियों ने उसे काफी खोजा, पर महिला के नहीं मिलने पर वे बच्चे को लेकर थाने को सौंप दिया. महिला को तलाशने के लिए जब सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया, तो वह महिला स्टेशन से भागते हुए दिखाई दी. इसके बाद बच्चे को मातृ छाया को सौंप दिया गया. सीसीटीवी के आधार पर महिला की तलाश की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बच्चा उसी महिला का है, या किसी और का?

Advertisement

यह भी पढ़ें- Bulldozer Action: भोपाल में "मछली" परिवार के अवैध निर्माण पर गरजा बुलडोजर, जानिए क्यों सख्त हुआ प्रशासन

Advertisement

वाशरूम के बहाने छोड़ा बच्चा

यात्रियों ने पुलिस को बताया कि गोद में बच्चा लिए महिला उनके पास आई. कहा बच्चे को कुछ देर के लिए अपने पास रख लीजिए, मुझे बाथरूम जाना है. महिला की मजबूरी को देखते हुए यात्री ने बच्चा रख लिया, लेकिन काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब वह नहीं आई और ढूंढने पर भी नहीं मिली, तो मामला गड़बड़ देख बच्चे को थाने में दे दिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- MP Vidhan Sabha: सदन में पहली बार संस्कृत में सवाल-जवाब, जानिए विधानसभा में कैसे रचा गया इतिहास

Topics mentioned in this article