Vidisha Three Children Birth: एक और बेटे की लगाई थी आस, डिलीवरी में हुई एक साथ तीन बच्चियां... जानें-पूरा मामला 

Vidisha News in Hindi: विदिशा के उदयपुर गांव में एक महिला ने एक साथ तीन बच्चियों को जन्म दिया है. यह खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. महिला और तीनों बच्चियां पूरी तरह से स्वस्थ बताई गई. आइए आपको बताते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विदिशा में एक महिला ने तीन बच्चियों को दिया जन्म

MP Three Children Birth: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के विदिशा (Vidisha) जिले से अनोखा मामला सामने आया है. यहां के उदयपुर गांव की रहने वाली 30 वर्षीय राजबाला की चौथी डिलीवरी होनी थी. राजबाला को पहले से दो बेटियां और एक बेटा है, लेकिन एक और बेटे की चाह में परिवार ने उम्मीद जताई थी. प्रसव से पहले राजबाला की तबीयत बिगड़ने पर उसे विदिशा जिला अस्पताल (Vidisha Jila Hospital) में भर्ती कराया गया. 15 दिन इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई और वह अपने गांव लौट आई. लेकिन, दो दिन बाद उसकी हालत फिर बिगड़ी और प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. इस प्रसव के दौरान महिला को तीन बेटियां हुई हैं.

महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चियों को जन्म

बहुत नाजुक थी महिला की हालत-डॉक्टर

स्थानीय डॉक्टर ने इस अनोखे मामले को लेकर कहा, 'महिला की हालत बहुत नाजुक थी. समय पर सही इलाज मिलने से जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. अगर समय पर महिला को नहीं पहुंचाया जाता, तो महिला को बचा पाना मु्श्किल था.'

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Shivraj Singh Meeting: बजट 2025 के लिए ग्रामीण विकास और कृषि को लेकर शिवराज सिंह ने की खास बैठक, सभी राज्य के मंत्रियों से मांगा सुझाव

Advertisement

डॉक्टर रागिनी ने दिखाई फुर्ती

महिला को एंबुलेंस से गंजबासौदा के राजीव गांधी जन चिकित्सालय लाने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन तब तक उसकी स्थिति गंभीर हो चुकी थी. उदयपुर अस्पताल की डॉक्टर रागिनी उईके ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला की सफल डिलीवरी कराई. डिलीवरी के बाद तीनों नवजात बच्चियों को गंजबासौदा के राजीव गांधी जन चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें :- Positivity: भाई की याद में ऊर्जामंत्री ने सिविल अस्पताल में लगवा दिया ICU और CT Scan मशीन, मां के हाथों कराया उद्घाटन...