बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से मिलाने का झांसा देकर महिला से ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग, जानें कौन है आरोपी? 

छतरपुर में Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर Dhirendra Shastri से मुलाकात कराने का झांसा देकर एक महिला से दुष्कर्म, ठगी और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद को धाम का सक्रिय शिष्य बताकर महिला को अपने जाल में फंसाया और करीब ढाई लाख रुपये ठग लिए. जानें क्या है पूरा मामला?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Chhatarpur Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला के साथ Bageshwar Dham से जुड़ाव के नाम पर ठगी, दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का सिलसिला चला. आरोपी ने खुद को धाम का शिष्य बताकर महिला को Dhirendra Shastri से मिलवाने का लालच दिया. साथ ही अपने जाल में फंसाकर महिला से पैसे ऐंठे और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान अश्लील वीडियो बनाकर वह उसे ब्लैकमेल करने लगा. पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.  

धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात कराने का झांसा

पीड़िता के अनुसार, बागेश्वर धाम शिष्य कॉलोनी निवासी महेंद्र दुबे ने खुद को धीरेंद्र शास्त्री का सक्रिय शिष्य बताते हुए उससे संपर्क साधा. उसने महिला को विश्वास दिलाया कि वह उसे शास्त्री जी से व्यक्तिगत रूप से मिलवा सकता है. इसके बाद धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी. भरोसे का फायदा उठाते हुए आरोपी ने महिला के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए. इस दौरान उसने चुपचाप महिला का अश्लील वीडियो बना लिया, जिसके वायरल करने की धमकी देकर उसने महिला से ऑनलाइन और ऑफलाइन करीब ढाई लाख रुपये ऐंठ लिए. महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने पैसे देने से मना किया तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया.

खुलेआम अय्याशी! अशोकनगर के पार्क में जीजा-साली का गंदा रोमांस, अश्लील वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

रात में बुलाकर मारपीट की और फिर लूटा 

पीड़िता ने बताया कि शनिवार देर रात आरोपी महेंद्र दुबे ने उसे बड़े बगराजन क्षेत्र में बुलाया. उसने कहा कि वह वीडियो डिलीट कर देगा, लेकिन जब महिला वहां पहुंची तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए उसके साथ मारपीट की. इस दौरान उसने महिला का मोबाइल फोन, गले की चेन और कान की बाली भी छीन ली. घटना के बाद पीड़िता ने पहले सिटी कोतवाली थाने में शिकायत की।

पहले ट्रेन छूटी, फिर शुरू हुई कानूनी जंग, 81 साल के बुजुर्ग ने 12 साल बाद जीती, रेलवे कभी नहीं भूलेगा  

Advertisement

आरोपी के खिलाफ दो थानों में FIR दर्ज 

सोमवार को महिला ने सिविल लाइन थाने में दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग की शिकायत दर्ज कराई. थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी महेंद्र दुबे के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, धमकी और ठगी समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. 

ये भी पढ़ें...

इंदौर में धर्म छिपाकर दोस्ती, फिर प्यार और ज्यादती... आरोपी ने युवती को सिगरेट से दागा, दोस्तों से भी कराया रेप

Advertisement

मेकैनिक की बेटी मुस्कान DSP बनीं, MPPSC 2023 में हासिल की छठी रैंक, क्या है कहानी