महिला के साथ मारपीट और बहू से छेड़छाड़ का आरोप, पीड़ित परिवार ने कहा- पुलिस दे रही आरोपियों को संरक्षण

Gwalior Crime News Hindi: ग्वालियर में एक महिला और उसकी बहू के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि बहू के साथ छेड़छाड़ भी की गई है. वहीं, पुलिस ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फोटो- मेटा एआई

ग्वालियर के चिनौर थाना क्षेत्र में दबंग ग्रामीणों एक महिला के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है फिर उसकी बहू के कपड़े फाड़ कर छेड़छाड़ का प्रयास भी किया है. इसके बाद आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए. पीड़ित परिवार जब पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंचा तो पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज किया. अब दबंग पीड़ित परिवार को प्रताड़ित कर रहे हैं और डरा-सहमा परिवार गांव से दूर रहने को मजबूर है.

पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस आरोपियों को संरक्षण दे रही है. ऐसे में पीड़ित परिवार ने बुधवार को एसपी ऑफिस (Gwalior SP Office) पहुंचकर पुलिस के आला अधिकारियों से मदद की गुहार लगाई. पीड़ित महिला चंदा रावत का कहना है कि अमरोल गांव के ही रहने वाले राम लखन गुर्जर, हरदीप गुर्जर, कज्जू गुर्जर, गोलू गुर्जर और उनके साथियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है.

आरोपियों को पुलिस का संरक्षण

घटना से जुड़े सीसीटीवी फुटेज भी हमने पुलिस को मुहैया कराए हैं, लेकिन आरोपियों को संरक्षण देते हुए पुलिस उनके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है. क्योंकि आरोपी और थाना प्रभारी जान-पहचान के हैं.

पुलिस ने क्या कहा

एसडीओपी डबरा जितेंद्र नगाइच का कहना है कि इस पूरे मामले में अपराध दर्ज है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार है. परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं, वह बेबुनियाद हैं. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- दर्दनाक! बस स्टैंड पर बेटे का शव रखकर रोती रही बेबस मां, आई थी इलाज कराने, लेकिन हो गई मौत

Topics mentioned in this article