Winter Special: बेसहारों के लिए वरदान बना ये पुराना बस, ठंड में किए गए विशेष इंतजाम

Jabalpur News: जबलपुर में बेसहारों को कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए पुराने बसों को खास तरीके से डेवलप करके आश्रय स्थल बनाया गया है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुराने बस को बनाया गया ठंड के लिए आश्रय स्थल

MP News in Hindi: ठंड का कहर एमपी में लगातार जारी है. लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन ने बेसहारों के लिए खास इंतजाम किए हैं. जबलपुर (Jabalpur) में इन बेघर और फुटपाथ पर रहने वालों के लिए ठंड से बचाने के विशेष इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए पुरानी बसों को आश्रय स्थल (Winter Shelter) में बदला गया है. राज्य में तापमान में गिरावट आने के साथ कोहरे और शीतलहर (Cold Wave) का असर है. इस स्थिति में जबलपुर में आश्रय गृह बनाए गए हैं. जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड (Jabalpur City Transport Service Limited) के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि नगर निगम सीमा अंतर्गत शीत ऋतु के प्रभाव से बचाव हेतु शहरी बेघरों, फुटपाथ पर रहने वाले आवासहीनों और निराश्रित जनों को ठंड के प्रभाव से बचाव के लिए आश्रय स्थलों में ठहराए जाने का कार्य किया जा रहा है. 

इस चीजों का किया गया है इंतजाम

नगर निगम जबलपुर ने अपनी पुरानी बसों और कुछ स्थानों को आश्रय के रूप में परिवर्तित किया है. इन स्थानों को आवश्यक व्यवस्थाओं एवं सुविधाओं जैसे गद्दे, तकिए, कंबल, चादर, आदि से सुसज्जित कर ठहरने और ठंड के प्रभाव से बचाने योग्य बनाया गया हैं. उन्होंने बताया कि आश्रय स्थल में बदली गई पुरानी बस को शहर के मुख्य स्थान आईएसबीटी बस स्टैंड पर स्थापित किया गया है, ताकि खुले आसमान के नीचे निवास कर रहे निराश्रित लोगों को उसमें ठहराया जा सके.

Advertisement

अलाव भी है उपलब्ध

जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विस लिमिटेड के सीईओ सचिन विश्वकर्मा ने बताया कि विगत वर्ष में शीत ऋतु के दौरान आश्रय स्थल में ठहरने वाले लोगों के लिए अलाव की व्यवस्था की गई थी. फिलहाल में नगर निगम ने वायु प्रदूषण को नियंत्रित रखने और नवाचार के रूप में समस्त आश्रय स्थलों में अलाव के स्थान पर इलेक्ट्रिक रूम हीटर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, जिससे आश्रय स्थल में ठहरने वाले हितग्राहियों को ठंड से राहत प्राप्त हो और वायु की गुणवत्ता भी नियंत्रित रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पहले देते हैं कर्ज, फिर चालू होता है ‘खतरनाक खेल'! किस दलदल में फंस गए MP के आदिवासी?

Advertisement

गठित की गई सर्वे टीम

बताया गया कि निगम ने शहरी बेघरों के लिए रात्रिकालीन सर्वे टीम गठित कर शहर के विभिन्न स्थानों में सर्वे कार्य भी नियमित रूप से संपादित किया जा रहा है. निराश्रित लोगों को आश्रय स्थलों में ठहराए जाने का कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें :- Big Fraud: 'हम गैस एजेंसी से आए हैं...', ग्रामीण उपभोक्ताओं से कर ली लाखों रुपये की ठगी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

Topics mentioned in this article