Poaching Case: सचिव जी की कार से मिली हिरण की खाल ! ऐसे खुली पोल, बड़ा सवाल- किसने किया शिकार?

Poaching Case: मध्य प्रदेश के सतना जिले में वन्यजीव के शिकार से जुड़ी खबर सामने आयी है. यहां के एक पंचायत सचिव की कार से हिरण की खाल वन विभाग की टीम ने बरामद की है. लेकिन इस पूरे मामले में एक जो बड़ा सवाल उठ रहा है वह यह कि आखिर ये शिकार किया किसने?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Deer Poaching Case: हिरण की खाल बरामद, शिकारी का पता नहीं!

Deer Poaching Case Satna: सतना में वन्य जीव हिरन (Deer) की खाल उतार कर कार में रखना पंचायत सचिव को भारी पड़ गया. वन विभाग (Forest Department) की टीम ने फिलहाल सचिव को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ कि हिरन का शिकार कहा पर किया गया और खाल किसने उतारी. बताया गया है कि जिले के अमिलिया ग्राम पंचायत के सचिव राम रतन वर्मा मूलतः मिचकुरीन गांव के निवासी हैं. इनके  खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. उनकी कार से हिरन की खाल जब्त की गई है.

जनपद पहुंचने पर खुली पोल

वन विभाग की टीम ने हिरन की प्रजाति (भेड़की) की खाल बरामद की है. सचिव जब जनपद मझगवां स्थित अपने कार्यालय पहुंचे, तो एक मुखबिर से वन विभाग को सूचना मिली कि उनकी गाड़ी में वन्यजीव का अवशेष होने की आशंका है. इस सूचना पर मझगवां रेंज की टीम मौके पर पहुंची और वाहन की जांच की. तलाशी के दौरान गाड़ी से काली पन्नी में बंधी हुई हिरन की खाल बरामद हुई. वन विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी सचिव को हिरासत में ले लिया और वाहन समेत हिरन की खाल जब्त कर ली. इस मामले की जांच जारी है और आरोपी से गहन पूछताछ की जा रही है. वन्यजीव अपराध से जुड़े इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

Bageshwar Dham Sarkar: राष्ट्रपति मुर्मू 251 जोड़ों को देंगी आशीर्वाद, बागेश्वर धाम में ये भी लगाएंगे अर्जी

किसने किया शिकार?

वन्य जीव हिरण का शिकार कहां पर हुआ और खाल किसने उतारी इन सवालों का जवाब वन विभाग के अधिकारी तलाश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि इस घटना में कुछ अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. रेंजर पंकज दुबे ने बताया कि इस मामले में पंचायत सचिव से पूछताछ की गई है हालांकि अभी बहुत कुछ जानकारी इसने नहीं दी है. वहीं सचिव ने अपने खिलाफ साजिश की आशंका जताई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें : महाकुंभ का समापन आज! महाशिवरात्रि पर स्नान के लिए प्रयागराज में जुटी भीड़, CM योगी ने पर्व की दी बधाई

Advertisement

यह भी पढ़ें : Maha Shivratri 2025: महाकाल में विशेष भस्म आरती, इस बार बन रहा है महासंयोग, जानिए भोलेनाथ की पूजा विधि

यह भी पढ़ें : GIS 2025 में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने कहा- अमेरिका और कनाडा में धूम मचा रहा है MP का बासमती Rice