जज पति ने पत्नी को खुद पढ़ाकर बना दिया LLB टॉपर, राज्यपाल ने दी डिग्री; अब उसको भी जज बनाने का सपना

छतरपुर के जज उत्कर्ष राज सोनी ने अपनी पत्नी साक्षी सोनी को घर पर पढ़ाकर एलएलबी में टॉप कराया है. साक्षी को राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने गोल्ड मेडल और डिग्री प्रदान की. उत्कर्ष राज ने बताया कि उन्होंने पत्नी को रोज 2-3 घंटे पढ़ाया और अब वह जज की परीक्षा की तैयारी कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Maharaja Chhatrasal Bundelkhand University: अगर पत्नी-पत्नी एक-दूसरे का साथ दें तो जीवन कितना शानदार हो सकता है. दोनों हर सफलता की सीढ़ी चढ़ सकते हैं जो वह चाहते हैं. कुछ ऐसी ही मिसाल छतरपुर के दंपती ने पेश की है. जज ने अपनी पत्नी को घर पर ही पढ़ाकर एलएलबी में टॉप कराया है और उन्हें राज्यपाल ने दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल के साथ उपाधि (डिग्री) प्रदान की थी.

दरअसल, महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय (MCBU) के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने 278 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया. वहीं, छतरपुर के रहने वाले डिंडोरी में तैनात न्यायाधीश उत्कर्ष राज सोनी की पत्नी साक्षी सोनी ने भी LLB में टॉप किया तो राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया.

उत्कर्ष राज जब पत्नी के साथ गोल्ड मेडल लेकर घर पहुंचे तो लोग उनके लिए स्वागत में खड़े थे और बैंड-बाजे बजने के साथ पटाखे फूट रहे थे.

कोर्ट से आकर बीवी को पढ़ाते

जज उत्कर्ष राज सोनी ने बताया कि साक्षी पहले से सॉफ्टवेयर इंजीनियर थी, लेकिन शादी के बाद नौकरी छोड़ दी थी तो मैंने भी कसम खाई है कि अब तुमको जज बनाऊंगा. राज ने रोजाना कोर्ट से फ्री होते ही पत्नी को कोचिंग देने शुरू कर दी. वह रोज 2 से 3 घंटे पढ़ाई करवाते थे. राज ने कहा कि पत्नी को एलएलबी कराने का उनका पहला सपना पूरा हो गया है. अब वह सिर्फ साक्षी को जज की कुर्सी पर बैठे देखना चाहते हैं.

Advertisement

घर मैनेज करने के साथ की पढ़ाई

उत्कर्ष सोनी ने बताया अगर पत्नी जज बन जाएगी तो हम दोनों एक ही जगह रहेंगे. पत्नी ने मेहनत की ही है और मैंने रास्ता दिखाया. जैसा पत्नी का परिणाम आया है, उसकी बिल्कुल उम्मीद नहीं थी, क्योंकि साक्षी पढ़ाई के साथ घर भी मैनेज कर रही थी. अब वह जज की परीक्षा के लिए तीन साल की प्रैक्टिस करेगी.

इन विषय के स्टूडेंट्स को मिली उपाधि

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दीक्षांत समारोह में विभिन्न संकायों की उपाधियों और स्वर्ण पदक का वितरण किया.  इस दौरान एमए हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, दर्शनशास्त्र, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल, एमएससी भौतिक शास्त्र, रसायन शास्त्र, गणित, वनस्पति शास्त्र, माइक्रोबायोलॉजी, प्राणीशास्त्र, भूगर्भशास्त्र, बीएससी,  बीए, बी लिब ,एलएलएम, एलएलबी, बीए- एलएलबी आर्नस, बीए- एलएलबी, एमकॉम व बीकॉम, एमएड और बीएड, एमएचएससी और बीएचएससी, पीएचडी के कुल 278 छात्र-छात्राओं को उपाधि दी.

Advertisement

इनमें से सबसे ज्यादा अंक पाने वाले 46 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) और 19 विद्यार्थियों को डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की. उपाधिधारी (Degree Holder) एवं स्वर्ण पदक विजेताओं को शपथ दिलाई गई. वहीं, इस दौरान जज उत्कर्ष की पत्नी साक्षी को भी LLB करने पर गोल्ड मोडल से सम्मानित किया गया. जज के भाई देवांश सोनी को भी LLB की डिग्री मिली है.