पत्नी की आंखों के सामने पति पर 4 भालुओं ने किया हमला, इसके बाद जो हुआ...

MP News: सिंगरौली जिले में एक पत्नी ने अपने पति को भालुओं के हमले से बचाने के लिए अद्भुत साहस और सूझबूझ का परिचय दिया. पत्नी ने भालुओं पर पत्थर बरसाकर उन्हें पीछे हटने पर मजबूर कर दिया और अपने पति की जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
Meta AI

Bear Attack: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में एक पत्नी ने जबरदस्त बहादुरी दिखाई. साहस और सूझबूझ का परिचय देती हुई महिला अपने पति को बचाने के लिए खूंखार भालुओं से भिड़ गई. 

दरअसल, जिले के लंघाडोल क्षेत्र के डीगवाह गाँव के जंगल मे रविवार को डिगवाह निवासी जागबली सिंह अपनी पति के साथ डोरी बीनने के लिए गए हुए थे, जहाँ जागबली सिंह पर भालुओं ने अचनाक हमला कर दिया था. महिला ने अपने पति को बचाने के लिए भालुओं पर पत्थर बरसाना शुरू किया. वह दूर से भालुओं पर पत्थर फेंकने लगी, जिसके बाद सभी भालू पीछे हटने को मजबूर हो गए,वहीं भालुओं के हमले में महिला का पति घायल हो गया है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला ने दिखाई सूझबूझ

अपनी जान की परवाह किये बगैर महिला ने बड़ी ही सूझबूझ से भालुओं पर पत्थर फेंका. आखिरकार चारों भालुओं को भगाने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नही महिला ने चिल्लाते हुए आस-पास के लोगों को आवाज लगाई. महिला की आवाज सुनकर गाँव के लोग भी जुट गए और आनन फानन में महिला के पति को अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका इलाज जारी है. घटना के बाद गाँव में दहशत का माहौल है. तो वहीँ दूसरी ओर गाँव के लोग महिला की वाहवाही कर रहें है और लोग उसकी मिसाल भी दे रहें है.

क्या बोला वन विभाग? 

वहीँ सिंगरौली वन विभाग के डीएफओ अखिल बंसल ने बताया कि वन क्षेत्र में जंगली जानवरों के हमले से लोग परेशान है, लोगों को इस तरह की घटनाओं से बचाने के लिए वन विभाग समय समय पर अलर्ट करता है. लोगों को खुद से भी सावधानी बरतने की जरूरत है.

Advertisement
Topics mentioned in this article