ग्वालियर : मारपीट की शिकायत कर लौटी तो फंदे से लटकता मिला पति का शव, पत्नी ने लगाए हत्या के आरोप

पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि कंपनी के कर्मचारियों ने पति की हत्या कर शव फंदे से लटकाया है.
ग्वालियर:

ग्वालियर के कंपू थाना इलाके में होंडा शोरूम के एक कर्मचारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में उसके कमरे में पंखे से लटका मिला. मृतक की पत्नी का आरोप है कि शोरूम में ही काम करने वाले अन्य कर्मचारियों ने पुराने विवाद के चलते उसकी हत्या की है और शव पंखे पर लटकाया है. जबकि, पुलिस इस पूरे मामले को सुसाइड केस मानकर चल रही है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. लेकिन परिजनों ने जो आरोप लगाए हैं उसकी भी जांच पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें - सिवनी : बुआ सास और साले पर गोली चलाने वाला SAF जवान गिरफ्तार, हथियार बरामद

कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था

अवाडपूरा इलाके में रहने वाला मृतक लक्ष्मण शर्मा कंपू थाना क्षेत्र के शिवपुरी लिंक रोड पर बनी होंडा कंपनी की एजेंसी में काम करता था. मृतक की पत्नी नीतू शर्मा ने बताया कि एजेंसी के कर्मचारी नसीम खान और उनके साथियों से उसके पति का झगड़ा चल रहा था. जिसके कारण कर्मचारियों ने मृतक के साथ मारपीट भी की थी. जिसकी शिकायत करने वह पुलिस के पास भी गई थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की. जब वह लौट कर वापस घर पहुंची तो उसके पति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. जबकि कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था. मृतक की पत्नी ने कहा कि उसको शक है कि पति को हत्या के बाद फंदे पर लटकाया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें - रायपुर : सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ महिलाओं ने निकाली रैली, हुई फांसी की मांग

Advertisement
Topics mentioned in this article