Wife ran with Devar: खूबसूरत बच्चे की चाह और देवर के प्यार में पागल एक महिला अपने पति को छोड़कर देवर के साथ ही घर से भाग गई. मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chatarpur) जिले के सीताराम कॉलोनी का है. यहां महिला ने 10 साल शादी के गुजरने के बाद भी पति से बच्चा पैदा नहीं किया. उसका कहना था कि वह खूबसूरत बच्चा चाहती है और उसका पति खूबसूरत नहीं है. देवर पति की अपेक्षा खूबसूरत है और वह उससे बच्चा चाहती है. इसी के चलते वह देवर को चाहने लगी और देवर से शारीरिक संबंध बनाने लगी. इस सब को देख सास ने बहु को ऐसा करने से रोका, तो दोनों घर से भाग गये. जिससे अब पूरा परिवार एसपी ऑफिस न्याय की गुहार लगाने पहुंच गया.
पति ने लगाई एसपी से गुहार
छतरपुर के सीताराम कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय राजेन्द्र कुशवाहा ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया. इसमें उसने बताया कि उसकी शादी 10 साल पहले मोना कुशवाहा से हुई थी, जो उसके छोटे भाई के साथ भाग गई है. अब वह मैसेज कर खुद की जान देने की बात कर रही है. इसी वजह से परिजन खुद के बचाव के लिए एसपी ऑफिस पहुंचे. उनका कहना था कि एक तो वह गलत करके अपने देवर को लेकर भाग गई है. ऊपर से उन लोगों को जान देने की धमकी देकर परेशान कर रही है.
शुरू से ही थी दूरी
पति कह रहा है कि मुझे मेरी बीवी से बचाओ. पति का कहना है कि उसकी बीवी शुरू से ही उससे प्यार नहीं करती थी और बच्चा भी नहीं चाह रही थी. पति ने कहा, 'मैं उसके करीब आता तो वह मुझसे दूर चली जाती थी. मैं काफी परेशान रहा करता था. मैंने सब ठीक करने के लिए झाड़-फूंक, तंत्र-मंत्र, देवता-गुनिया भी कराए, लेकिन लाभ नहीं हुआ. एक बाबा के पास गया, तो उन्होंने कहा कि तुम लोग अपवित्र हो गए हो. दोनों जाकर गंगा नहा आओ, फिर बच्चा भी हो जायेगा और खूबसूरत भी होगा. इस बात को मैंने अपनी पत्नी से बताया तो पत्नी बोली कि मुझे तुमसे बच्चा ही नहीं चाहिये और न ही मैं तुम्हारे साथ गंगा नहाना चाहती हूं.'
ये भी पढ़ें :- Murder: अक्सर पत्नी जाती थी इस जगह, पति को आया गुस्सा तो कर दी लात-घूसों से पिटाई; पत्नी की हो गई मौत
गुमशुदगी का मामला दर्ज
पूरे मामले को लेकर जिला एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है कि उक्त पति की शिकायत पर महिला की गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. मामले में जांच और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें :- Chhattisgarh High Court ने इस केस में MP हाईकोर्ट में याचिका लगाने की दी छूट, जानें क्या है मामला?