
Student Commited Suicide: अम्बिकापुर जिले में एक छात्रा ने फांसी के फंदे से झूलकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. मृतका 9वीं क्लास की छात्रा थी और फाइनल एग्जाम में हिंदी विषय में फेल हो गई थी. इससे छात्रा इतनी नाराज हुई कि पहले उसने खुद को कमरे में बंद किया और फिर फांसी के फंदे से झूलकर मौत को गले लगा लिया.
SUV में सवार होकर निकले थे 6 डाक्टर, पुलिया से टकराई कार, दो महिला चिकित्सकों की मौके पर मौत
महीनेभर पहले ही नेपाल से मेडल जीत कर लौटी थी मृतका
रिपोर्ट के मुताबिक एक विषय में फेल होने के कारण मृतका ने आत्महत्या की है. छात्रा के इस कदम क कारण उसके घर में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. मृतका के शिक्षक डेविड एक्का का कहना है कि मृतका पढ़ाई के साथ साथ खेल में भी होनहार थी. अभी कुछ महिने पहले ही वह नेपाल से मेडल जीत कर लौटी थी.
मामला दर्ज कर पुलिस ने शुरू की छात्रा की मौत की जांच
जानकारी के अनुसार 14 वर्षीय मृतका की पहचान मानसी के रूप में हुई है, जो कार्मेल स्कूल में कक्षा नौवीं की छात्रा थी. रोजगार कार्यालय में लिपिक अजिरमा नेपाली पारा निवासी मन कुमार राम की बेटी मानसी 9वीं की फाइनल परीक्षा में हिंदी में फेल हो गई थी, जिसका दुख वह सहन नहीं कर सकी और मौत को गले लगा लिया.
NDTV Impact: प्राचार्य पद से हटाई गईं अंजिल कश्यप, एडमिट कार्ड के लिए छात्रों से लिए थे पैसे
जब 9वीं की छात्रा ने खुदकुशी, पिता दूसरे कमरे में मौजूद थे
पिता के अनुसार स्कूल प्रबंधन ने एक और मौका देने की बात कही थी, लेकिन फेल होने से मानसी बहुत परेशान थी और शनिवार को मानसी ने अपने कमरे में खुद को बंदर फांसी के फंदे पर झूल गई. पिता के मुताबिक जब मानसी ने खुदकुशी की, वो दूसरे कमरे में मौजूद थे, लेकिन अनहोनी से बचाने में नाकामयाब रहे.
ये भी पढ़ें-Minor Delivered Baby: 9 माह पहले हुआ था रेप, हॉस्टल में रह रही 8वीं क्लास की छात्रा ने अब बच्चे को दिया जन्म