‘नहीं पचा पाए BJP में मेरी एंट्री’, रामनिवास रावत ने किस पर फोड़ा हार का ठीकरा?

Ramniwas Rawat News: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देते हुए मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा उपचुनाव (Vijaypur assembly bypoll) में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7,364 मतों के अंतर से हार गए. अब हार के बाद रावत ने कहा है कि कुछ लोग बीजेपी में उनकी एंट्री पचा नहीं पाए, जबकि...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ramniwas Rawat News: मध्य प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा को झटका देते हुए मंत्री रामनिवास रावत विजयपुर विधानसभा उपचुनाव (Vijaypur assembly bypoll) में कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा से 7,364 मतों के अंतर से हार गए. अब हार के बाद रावत ने कहा है कि कुछ लोग बीजेपी में उनकी एंट्री पचा नहीं पाए, जबकि जनता ने उनका साथ दिया. 

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव मे कांग्रेस के हाथों मिली करारी हार के बाद एक तरफ जहां बीजेपी मंथन कर रही है, तो दूसरी ओर कांग्रेस इससे उत्साहित नजर आ रही है. इस बीच अब रामनिवास रावत ने विजयपुर की जनता को उन्हें वोट करने के लिए धन्यवाद देते हुए उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा कि चुनाव मे हार जीत होती रहती है. 

‘बीजेपी के कुछ लोग स्वीकार नहीं कर पाए' 

रामनिवास रावत ने कहा कि वो विजयपुर के विकास के लिए कांग्रेस छोड़कर बीजेपी मे शामिल हुए ओर बीजेपी में शामिल होने के बाद भाजपा ने उन्हें वन मंत्री बनाते हुए श्योपुर को मंत्री पद की सौगात दी. लेकिन बीजेपी मे आने के बाद सीधे मंत्री बनने से बीजेपी के कुछ लोग उन्हें स्वीकार नहीं कर पाए. 

हार की वज़ह भीतरघात? 

दूसरी तरफ विजयपुर उपचुनाव मे हार की वज़ह भीतरघात को बताते हुए रामनिवास रावत ने कहा कि जनता ने तो चुनाव मे उनका साथ दिया, लेकिन श्योपुर में बीजेपी के कुछ लोग भाजपा से मिले उनके मंत्री पद और उनके कद को पचा नहीं पाए. बीजेपी के कुछ लोग पार्टी में ख़ुद के पीछे होने की राजनीतिक आकांक्षाओं की आशंका को लेकर उपचुनाव मे उनके खिलाफ हो गये इसलिए वो उपचुनाव हार गये. 

Advertisement

इसे भी पढ़ें- अब दाने-दाने को मोहताज होंगे नक्सली! CRPF के इस प्लान ने उड़ा दी माओवादियों की नींद